Inkhabar

कश्मीर बाढ़: मकान ढहने से 17 लोगों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश से आई बाढ़ तथा एक मकान के ढहने से 17 लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने यहां मीडिया से कहा कि बडगाम जिले के लादेन गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से दो मकान जमींदोज हो गए, जिसमें दो परिवारों के 16 लोग फंस गए. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2015 12:18:50 IST

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश से आई बाढ़ तथा एक मकान के ढहने से 17 लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने यहां मीडिया से कहा कि बडगाम जिले के लादेन गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से दो मकान जमींदोज हो गए, जिसमें दो परिवारों के 16 लोग फंस गए. 

एक अधिकारी ने कहा कि घर के ढहने की घटना के वक्त परिवार के मुखिया लाल हाजम घर से बाहर गए हुए थे. उन्होंने कहा, “हमने मलबे से एक भी शव बरामद नहीं किया है.” जम्मू से आई खबर के मुताबिक, डोडा से एक वाहन में मवेशियों को लेकर उधमपुर जा रहा एक युवक अंग्रेज सिंह रास्ते में बाढ़ की चपेट में आ गया और बह गया. 

इस बीच, श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर स्थित पैंपोर कस्बे में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पानी जमा होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. खबरों के मुताबिक, उफान पर आई झेलम नदी का पानी पैंपोर कस्बे में एक जगह पर एक तटबंध को तोड़कर बह रही है, जिसके कारण राजमार्ग पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. 

IANS

Tags