Inkhabar

मायावती ने मांगा सुषमा-वसुंधरा का इस्तीफ़ा, जेटली ने ठुकराया

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने ललित मोदी विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग मजबूती के साथ उठाई. उधर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्यों से जुड़े मुद्दे केंद्र के अंतर्गत नहीं आते इसलिए उन पर राज्यसभा में चर्चा करना बेकार है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2015 06:21:10 IST

नई दिल्ली. संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने ललित मोदी विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग मजबूती के साथ उठाई. उधर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्यों से जुड़े मुद्दे केंद्र के अंतर्गत नहीं आते इसलिए उन पर राज्यसभा में चर्चा करना बेकार है. 

मायावती ने स्पष्ट कहा कि सुषमा और वसुंधरा ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके ललित मोदी को फायदा पहुंचाया है और पीएम नरेंद्र मोदी की इस मसले पर चुप्पी और शक पैदा करने वाली है. व्यापम पर बहस की मांग को लेकर जारी विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा को भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

Tags