Inkhabar

परिवार को याकूब का शव मिलने पर संशय बरकरार

1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई. बताया जा रहा है कि नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की प्रोसेस शुरू कर दी है. पहले कहा जा रहा था कि शव को घरवालों को सौंप दिया जाएगा लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि अब शव को जेल में दफनाने पर ही विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि आखिर में क्या होगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2015 02:26:12 IST

नई दिल्ली. 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई. बताया जा रहा है कि नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की प्रोसेस शुरू कर दी है. पहले कहा जा रहा था कि शव को घरवालों को सौंप दिया जाएगा लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि अब शव को जेल में दफनाने पर ही विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि आखिर में क्या होगा.

हालांकि, अभी तक फांसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 10.30 बजे विधानसभा में बयान देंगे. समझा जा रहा है तभी उसे फांसी दिए जाने का एलान होगा।

Tags