Inkhabar

CBI की याचिका पर लालू यादव को SC ने भेजा नोटिस

बिहार की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने यह नोटिस सीबीआई की याचिका पर भेजा है. सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट की ओर से लालू यादव पर से कुछ आरोप हटा देने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2015 07:34:48 IST
नई दिल्ली. बिहार की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने यह नोटिस सीबीआई की याचिका पर भेजा है. सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट की ओर से लालू यादव पर से कुछ आरोप हटा देने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.
 
हाईकोर्ट ने दी थी राहत
झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू को राहत देते हुए उन पर लगे कुछ आरोप हटा दिए थे. इनमें उन धाराओं के तहत लगे आरोप भी शामिल थे, जिनमें दोषी साबित होने पर लालू के केस की दोबारा सुनवाई नहीं हो पाती. सीबीआई कोर्ट ने पिछले साल 30 सितंबर को लालू को चारा घोटाले में दोषी ठहराया था. उन्हें चाईबासा खजाने से गैर कानूनी रूप से 37.7 करोड़ रुपये निकालने का दोषी ठहराया गया था.
 
 
 

Tags