Inkhabar

Blast in Ludhiana Court: लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल

Blast in ludhiana Court: Punjab पंजाब प्रांत की लुधियाना कोर्ट ludhiana court में गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजकर 22 मिनट पर ब्लास्ट (blast) हुआ है। इस ब्लास्ट में एक व्यक्तियों की मौत हो गई है औ दो लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल पर […]

Blast in ludhiana Court
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2021 13:12:25 IST

Blast in ludhiana Court:

Punjab पंजाब प्रांत की लुधियाना कोर्ट ludhiana court में गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजकर 22 मिनट पर ब्लास्ट (blast) हुआ है। इस ब्लास्ट में एक व्यक्तियों की मौत हो गई है औ दो लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल पर बने वॉशरुम में हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि  वॉशरुम की दीवारों समेत आस-पास के कमरो के कांच टूट गए। दूर-दूर तक लोगों ने इसकी गूंज सुनी। विस्फोट के समय जिला अदालत में कामकाज चल रहा था, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

ब्लास्ट पर बोले लुधियाना के पुलिस कमिश्नर

मामले में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुलर ने बताया है कि कोर्ट की दूसरी मंजिल पर धमाका हुआ है। ये धमाका मंजिल के शौचालय में हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो अन्य घायल हैं। भुलर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पैनिक होने की बात नहीं है।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बयान

चंडीगढ़ ब्लास्ट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव के मद्देनजर,  देश विरोधी ताकतें ऐसा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें :

Karnataka Omicron Update: कर्नाटक में एक ही परिवार के चार लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव, राज्य में संख्या बढ़कर 23 हुई

Chief Minister Yogi Said on Kisan Diwas : किसान दिवस पर बोले मुख्यमंत्री योगी, पहले आत्महत्या को मजबूर थे अन्नदाता

 

Tags