Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • उड़ गए 4.1 लाख रूपये… कैब बुक करते समय भूलकर न करें ये गलती, खाली हो सकता है अकाउंट

उड़ गए 4.1 लाख रूपये… कैब बुक करते समय भूलकर न करें ये गलती, खाली हो सकता है अकाउंट

नई दिल्ली: आज के समय में अगर हमें कहीं जाना हो और घर पर कार न हो तो हम तुरंत अपने फोन से ही कैब बुक करने लगते हैं. यकीन मानिए बाहर सड़क किनारे खड़े ऑटो-रिक्शा या कैब (ऑनलाइन बुकिंग) से बेहतर है. कई बार हम सस्ती कैब या डिस्काउंट की तलाश में गूगल पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2024 11:07:17 IST

नई दिल्ली: आज के समय में अगर हमें कहीं जाना हो और घर पर कार न हो तो हम तुरंत अपने फोन से ही कैब बुक करने लगते हैं. यकीन मानिए बाहर सड़क किनारे खड़े ऑटो-रिक्शा या कैब (ऑनलाइन बुकिंग) से बेहतर है. कई बार हम सस्ती कैब या डिस्काउंट की तलाश में गूगल पर सर्च करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने किया लेकिन कैब बुक करना उस शख्स को काफी महंगा पड़ गया.

उड़ गए लाखों रूपये

कर्नाटक के उडुपी में कैब बुक करने वाले एक शख्स के साथ उस वक्त ठगी हो गई, जब उसने गूगल सर्च में मिली Shakti Car Rental नाम की वेबसाइट पर क्लिक किया. इसके बाद वेबसाइट पर कैब सर्विस के लिए 150 रुपये में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई गई. पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार भुगतान प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की लेकिन उसे ओटीपी नहीं मिल रहा था. हालांकि, कुछ देर बाद पीड़ित को SBI से 3.3 लाख रुपये कटने का मेसेज मिला. साथ ही केनरा बैंक से 80,056 रुपये कटने का मैसेज आया. शख्स ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. कैब बुक करते समय आपके साथ ऐसा कुछ न हो, इसके लिए आइए जानते हैं ध्यान रखने योग्य कुछ बातें।

भूलकर भी न करें ये गलती

कैब बुक करते समय आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें. वहीं, अगर आपके साथ धोखाधड़ी होती है तो तुरंत साइबर पुलिस से शिकायत करें.

1. गूगल सर्च में कार रेंटल वेबसाइट न खोजें

2. केवल https से शुरू होने वाली वेबसाइटों पर ही जाएँ

3. किसी भी लिंक पर क्लिक करके किसी भी वेबसाइट या ऐप को न खोलें

4. किसी भी वेबसाइट पर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी सेव न करें

5. ओटीपी किसी के साथ साझा न करें.

Also read…

क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा