Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • महंगाई से मिलेगी राहत, खाने वाला तेल 30 रुपए सस्ता

महंगाई से मिलेगी राहत, खाने वाला तेल 30 रुपए सस्ता

नई दिल्ली : महंगाई के मामले में तो आम आदमी की जेब को कोई राहत नहीं है. इस कड़ी में अब खाने की चीज़ों पर भी GST लगने जा रही है. ऐसे में खाने पीने की कई चीज़ों की कीमत पर बुरा असर पड़ने वाला है. ऐसे में एक खुशखबरी ये है कि आप खाने […]

edible oil
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 17:12:58 IST

नई दिल्ली : महंगाई के मामले में तो आम आदमी की जेब को कोई राहत नहीं है. इस कड़ी में अब खाने की चीज़ों पर भी GST लगने जा रही है. ऐसे में खाने पीने की कई चीज़ों की कीमत पर बुरा असर पड़ने वाला है. ऐसे में एक खुशखबरी ये है कि आप खाने का तेल सस्ते में खरीद सकते हैं. जी हां! खाने वाला वो तेल जो आपको 195 रूपये में मिल रहा है अब घटकर 165 रूपए में मिलेगा.

इस कंपनी का तेल हुआ सस्ता

ये खबर वाकई राहत देने वाली है. दरअसल खाद्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर ने यह राहत जनता को दी है. कंपनी ने अब अपने खाने वाले तेल (Edible Oil) की कीमतों को 30 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है. वैश्विक बाजारों (Global Markets) में तेलों की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू बाजार में भी इसके दामों में कटौती का ऐलान हो रहा है. बता दें, कुछ ही दिन पहले तेल बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार ने बैठक कर खुदरा कीमतों में कटौती को लेकर बातचीत की थी. जिसके बाद अडानी विल्मर ने अपने खाद्य तेल के दाम घटाए हैं.

सोयाबीन तेल की कीमतों में कटौती

सबसे अधिक अडानी विल्मर ने अपनी कंपनी के सोयाबीन तेल की कीमतों में कटौती की है. नई कीमतों वाले प्रोडक्ट कुछ समय बाद से ही बाजार में पहुँच जाएंगे. बता दें, खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए बीती 6 जुलाई को खाद्य मंत्रालय ने एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सरकार ने तेल कंपनियों से वैश्विक कीमतों में आई गिरावट के अनुसार अपनी कंपनी के दामों में गिरावट करने के निर्देश दिए थे. सरकार की इस कोशिश का फायदा अब आपको मिलने जा रहा है. मार्केट में नया स्टॉक आते ही आप 30 रूपए सस्ता तेल इस्तेमाल कर सकेंगे.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया