Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी इथेनॉल, सरकार की नई योजना से होंगे बड़े बदलाव

पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी इथेनॉल, सरकार की नई योजना से होंगे बड़े बदलाव

भारत में पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी इथेनॉल मिलाने की योजना पर काम हो रहा है। खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार जल्द ही डीजल में 5 फीसदी

After petrol now ethanol in diesel too government new schemesoon
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2024 18:16:16 IST

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी इथेनॉल मिलाने की योजना पर काम हो रहा है। खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार जल्द ही डीजल में 5 फीसदी इथेनॉल मिलाने की तैयारी कर रही है। इस नई योजना के अमल में आने से डीजल को भी पेट्रोल की तरह इथेनॉल के साथ ब्लेंड किया जा सकेगा, जिससे कई फायदे होने की उम्मीद है।

पेट्रोल में 20% इथेनॉल का लक्ष्य लगभग पूरा

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने का जो लक्ष्य तय किया था, वह अगले दो साल में हासिल कर लिया जाएगा। इसी सफलता के बाद अब सरकार की नजरें डीजल पर टिकी हैं, जहां इथेनॉल मिलाने से ईंधन की गुणवत्ता में सुधार होगा और प्रदूषण में कमी आएगी।

डीजल में 5% इथेनॉल मिलाने का प्रस्ताव

हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, सरकार को डीजल में 5 फीसदी इथेनॉल मिलाने का प्रस्ताव मिला। इस बैठक में सभी संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद थे। अब इस प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है, और सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी।

पर्यावरण को फायदा और आयात पर कम निर्भरता

सरकार इथेनॉल को पेट्रोल और डीजल में मिलाने से दो बड़े फायदे देख रही है। पहला, इससे पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचेगा क्योंकि प्रदूषण कम होगा। दूसरा, डीजल और पेट्रोल की खपत में कमी आने से कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता भी घटेगी।

इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

सरकार ने इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत इथेनॉल के उत्पादन को प्रोत्साहित किया है। इसके चलते, इथेनॉल का उत्पादन देशभर में तेजी से बढ़ा है। अब, डीजल में इथेनॉल मिलाने से इसकी खपत और भी बढ़ेगी, जिससे इथेनॉल उत्पादकों को भी फायदा होगा।

क्या होंगे इस कदम के नतीजे?

यह योजना देश में इंधन की खपत के तरीकों में बड़ा बदलाव ला सकती है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो डीजल के उपयोग में इथेनॉल का मिलावट एक बड़ा कदम साबित होगा। अब देखना होगा कि सरकार इस प्रस्ताव को कब और कैसे लागू करती है, और इसके बाद क्या असर पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए कब-कब नहीं होगा कारोबार

ये भी पढ़ें: जापान के सबसे बड़े बैंक की नजर अब Yes Bank पर, अगले हफ्ते CEO की RBI गवर्नर से मुलाकात