Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Amazon Flex India Earn in Free Time: अमेजन फ्लेक्स से जुड़ें और खाली समय में कमाएं हजारों रुपये

Amazon Flex India Earn in Free Time: अमेजन फ्लेक्स से जुड़ें और खाली समय में कमाएं हजारों रुपये

Amazon Flex India Earn in Free Time: अमेजन इंडिया लोगों को खासी समय में काम कर हर महीने हजारों रुपये कमाने का सुनहरा मौका लेकर आया है. अमेजन ने भारत में अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम शुरू किया है. अमेजन फ्लेक्स के तहत जुड़ने वाले लोगों को अमेजन इंडिया वेबसाइट पर आने वाले ऑर्डर के सामान की ग्राहकों के पते पर डिलीवरी करनी होगी. इसके लिए आपको उचित दाम और इंश्योरेंस जैसी सुविधा भी दी जाएगी. अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम से स्टूडेंट्स, घरेलू महिलाएं और अन्य लोग पार्ट टाइम जुड़ कर आसानी से कमाई कर सकते हैं.

Amazon Flex India Earn in Free Time
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2019 14:25:48 IST

नई दिल्ली. देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया आपके लिए खाली समय में कमाई करने का अवसर लेकर आई है. अमेजन फ्लेक्स के तहत अब आप फ्री टाइम में हर घंटे 150 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. अमेजन फ्लेक्स इंडिया के तहत आप घर बैठे हर महीने 15 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं. अमेजन फ्लेक्स कार्यक्रम से कोई भी व्यक्ति आसानी से जुड़ सकता है. बस आपको अमेजन इंडिया के लिए ग्राहक के पते पर सामान की डिलीवरी करनी होगी. अमेजन इसके लिए आपको उचित भुगतान करेगा. इसके साथ ही अमेजन फ्लेक्स से जुड़े लोगों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर भी मिलेगा.

सभी बड़े शहरों में है अमेजन फ्लेक्स-
अमेजन ने फ्लेक्स प्रोग्राम सबसे पहले साल 2015 में अमरीका में चालू किया था. इसकी सफलता के बाद इसे स्पेन, सिंगापुर, जर्मनी, जापान समेत अन्य देशों में लाया गया. अब अमेजन फ्लेक्स को भारत में भी शुरू कर दिया गया है. अमेजन इंडिया ने भारत में इसकी शुरुआत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से की है. हालांकि अन्य दूसरे बड़े शहरों में भी जल्द अमेजन फ्लेक्स को शुरु किया जाएगा.

कैसे उठाएं अमेजन फ्लेक्स सुविधा का लाभ-
अमेजन फ्लेक्स से पैसा कमान के लिए सबसे पहले आपको अमेजन इंडिया की फ्लेक्स एप्लीकेशन को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप में आपको आवेदन करना होगा. आपका वेरिफिकेशन और बैकग्राउंड चेक होने के बाद आप अमेजन इंडिया के लिए सामान की डिलीवरी करना शुरू कर सकते हैं. जो पार्सल बाइक पर ले जाने योग्य होंगे उन्हीं सामानों को आपको डिलीवर करने के लिए असाइन किया जाएगा. एप में वीडियो के जरिए आपको काम कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

अमेजन फ्लेक्स के बारे में कंपनी का मानना है कि लोग तेजी से ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग के लिए जुड़ रहे हैं. इसके चलते ग्राहकों को सामान की समय पर डिलीवरी करना भी जरूरी हो गया है. इसके लिए अमेजन इंडिया ने अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स, घरेलू महिलाओं और पार्ट टाइम वर्कर्स को जोड़ा है. इससे सामान की प्रभावी तरीके से डिलीवरी भी होगी और लोगों को फ्री टाइम में कमाने का मौका भी मिलेगा.

Amitabh bachchan Twitter Hacked: अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैक कर लगाया पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का फोटो, लिखा ये मेसेज

EPFO Online PF Withdrawal: जानें प्रोविडेंट फंड निकालने के लिए ऑनलाइन epfindia.gov.in पर कैसे करें आवेदन

Tags