Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • बाबा रामदेव की रुचि सोया का बदला नाम, तेज़ी से बढ़े शेयर्स के दाम

बाबा रामदेव की रुचि सोया का बदला नाम, तेज़ी से बढ़े शेयर्स के दाम

नई दिल्ली, योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना नाम रुचि सोया से “पतंजलि फूड्स लिमिटेड” में बदलने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अब अपने हाथ में लेने वाली है. रुचि सोया के नाम बदले जाने की खबरों के बीच रुचि […]

Baba ramdev ruchi soya to change name
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 18:10:37 IST

नई दिल्ली, योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना नाम रुचि सोया से “पतंजलि फूड्स लिमिटेड” में बदलने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अब अपने हाथ में लेने वाली है. रुचि सोया के नाम बदले जाने की खबरों के बीच रुचि सोया के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हुई और इसका स्टॉक भाव करीब 10 फीसदी तक चढ़ गया.

कितने बढ़े शेयर के दाम

बुधवार को रुचि सोया का शेयर भाव 1188 रुपये के भाव तक आ गया, एक ही दिन में इसके शेयर्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल जून महीने में शेयर 1,377 रुपये तक गया था, जो 52 सप्ताह का सबसे उच्चतम स्तर है. वहीं अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो ये करीब 43 हजार करोड़ रुपये है.

क्या होगा कंपनी का नया नाम

योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना नाम रुचि सोया से “पतंजलि फूड्स लिमिटेड” में बदलने का फैसला किया है. अब रुचि सोया का नया नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड होगा. ये कंपनी पतंजलि के फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग के अलावा लेबलिंग और रिटेल ट्रेडिंग का काम करेगी. साथ ही कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अब अपने हाथ में लेने वाली है. नाम में भले ही बदलाव हुआ हो लेकिन पतंजलि के ब्रांड, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, वाहन, देनदार, नकद और बैंक बैलेंस में कोई बदलाव होने वाला है. आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का कारोबार लगभग 10,605 करोड़ रुपये रहा था.

गौरतलब है, रुचि सोया के नाम बदले जाने की खबरों के बीच रुचि सोया के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हुई और इसका स्टॉक भाव करीब 10 फीसदी तक चढ़ गया.

 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश