Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली, अगस्त महीने को ‘छुट्टियों का महीना’ कहें तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. और कुल जमा लगभग 13 दिन ही काम होगा. इसकी वजह है कि अगस्त महीने में एक से बढ़कर एक पर्व-त्योहार पड़ने वाले […]

Bank holiday
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2022 18:25:32 IST

नई दिल्ली, अगस्त महीने को ‘छुट्टियों का महीना’ कहें तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. और कुल जमा लगभग 13 दिन ही काम होगा. इसकी वजह है कि अगस्त महीने में एक से बढ़कर एक पर्व-त्योहार पड़ने वाले हैं. इसमें कुछ राष्ट्रीय स्तर के तो कुछ राज्यों के मुताबिक हैं, वहीं अगस्त महीने में ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार पड़ रहे हैं. ये ऐसे त्योहार हैं जिनपर अधिकांश बैंकों में कामकाज ठप रहता है. इसके अलावा पारसी नववर्ष और दूसरा-चौथा शनिवार भी है और रविवार की छुट्टी तो होती ही है.

अभी निपटा लें सारे काम

छुट्टियों की भरमार को देखते हुए अगर अगस्त महीने में कोई बड़ा काम निपटाना है, तो पहले से ही उसकी प्लानिंग कर के रख लें. प्लानिंग दिनों के हिसाब से करें जिस दिन बैंक की ब्रांच खुली रहें, ध्यान रखें कि कैश जमा करना या निकालना कोई मुश्किल का काम नहीं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विड्रॉल या डिपॉजिट के काम तो एटीएम में लगी मशीनों से भी हो जाएंगे. वहीं, बिल पेमेंट आदि का झंझट भी नहीं क्योंकि यह काम आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से निपटा सकते हैं. बड़ा काम चेक या ड्राफ्ट का होता है जिसके लिए ब्रांच में जाना होता है, इसलिए ऐसे काम के लिए आप पहले से प्लानिंग कर लें.

देखें छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों और कामकाज के दिनों के बारे में जानना चाहते हैं तो रिजर्व बैंक की ओर से जारी इस लिस्ट पर नज़र डाल सकते हैं. ऊपर बताई गई छुट्टियों के अलावा आपको दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के दिन को भी गिन लेना चाहिए. इस दिन भी बैंकों में कोई काम नहीं होता है और इन सभी छुट्टियों का हिसाब लगाएं तो अगस्त महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे और काम के दिन लगभग 13 दिन बनते हैं.

अगरतला में 9 और 15 अगस्त को, कोलकाता में 9, 15 अगस्त, गंगटोक में 1, 15 और 19 अगस्त, अहमदाबाद में 9, 11, 15, 19 और 31 अगस्त को, आईजॉल में 9, 15 अगस्त को, इंफाल में 13 और 15 अगस्त को, कानपुर में 9, 12, 15 और 18 अगस्त, कोच्ची में 15 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.

अगस्त में उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 9 अगस्त मुहर्रम के कारण, 11 अगस्त रक्षा बंधन के अवसर पर, 13 अगस्त, शनिवार का दूसरा सप्ताह बैंक अवकाश के रूप में, 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 27 अगस्त को शनिवार के चौथे सप्ताह में बैंक बंद रहेंगे.