Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • फेस्टिव सीजन में बड़ी राहत, स्पाइसजेट के कर्मचारियों को अगले महीने मिलेंगे सभी बकाए

फेस्टिव सीजन में बड़ी राहत, स्पाइसजेट के कर्मचारियों को अगले महीने मिलेंगे सभी बकाए

स्पाइसजेट के कर्मचारियों के लिए त्योहारों का मौसम खुशखबरी लेकर आ रहा है। लंबे समय से आर्थिक संकट में घिरी इस विमानन कंपनी

SpiceJet Employees
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2024 16:11:02 IST

नई दिल्ली: स्पाइसजेट के कर्मचारियों के लिए त्योहारों का मौसम खुशखबरी लेकर आ रहा है। लंबे समय से आर्थिक संकट में घिरी इस विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बकाया पैसों को चुकाने का प्रबंध कर लिया है। कंपनी अब रिवाइवल की दिशा में कदम बढ़ा रही है और इसकी शुरुआत कर्मचारियों के अटके हुए वेतन और अन्य बकाया चुकाकर करेगी।

 

कई सालों से चल रहा था संकट, अब मिली राहत

स्पाइसजेट को पिछले 5-6 सालों से लगातार आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हाल के महीनों में यह संकट और गहरा हो गया। इस वजह से कंपनी बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी। इतना ही नहीं, कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी और अन्य सुविधाएं भी समय पर नहीं दे पा रही थी।

 

3 हजार करोड़ का निवेश: संकट से निकली कंपनी

अब हालात बदल रहे हैं। स्पाइसजेट को निवेशकों से 3 हजार करोड़ रुपये का फंड मिला है, जिसमें म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी खुद को नए सिरे से स्थापित करने के लिए करेगी। कंपनी का लक्ष्य 2026 के अंत तक अपने बेड़े में कम से कम 100 विमानों को शामिल करना है।

 

अक्टूबर तक चुक जाएंगे सभी बकाए

कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा है कि अक्टूबर के अंत तक सभी कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें सैलरी, पीएफ और टीडीएस जैसी देनदारियां शामिल हैं। इसके अलावा, स्पाइसजेट की योजना 30 विमानों को फिर से उड़ाने, ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में सुधार लाने और उड़ानों की संख्या बढ़ाने की है।

 

2 साल से नहीं हुआ था टीडीएस-पीएफ का भुगतान

स्पाइसजेट की मुश्किलें मार्च 2019 में 737 मैक्स विमानों की ग्राउंडिंग के साथ शुरू हुई थीं, और फिर 2020 में कोविड महामारी ने हालात और बिगाड़ दिए। पिछले दो सालों से कंपनी अपने कर्मचारियों का टीडीएस और पीएफ जमा नहीं कर पाई थी। वहीं, लीज पर लिए गए विमानों के भुगतान में देरी के कारण कंपनी को कानूनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था।

 

नए निवेश के साथ उड़ान भरने को तैयार स्पाइसजेट

नए फंडिंग और रिवाइवल प्लान के साथ, स्पाइसजेट एक बार फिर अपनी उड़ान भरने को तैयार है। कंपनी की योजना अपने वित्तीय हालात को सुधारते हुए कर्मचारियों और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की है।

 

ये भी पढ़ें: UPI पर फीस लगते ही छोड़ देंगे डिजिटल पेमेंट, चौंकाने वाले सर्वे ने किया बड़ा खुलासा!

ये भी पढ़ें: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करोड़ों कस्टमर्स का डेटा लीक, मेडिकल रिपोर्ट और मोबाइल नंबर भी हुए सार्वजनिक