Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में आई शानदार तेजी

घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में आई शानदार तेजी

नई दिल्ली: बाजार के बिगड़े मूड के बावजूद घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में गुरुवार 14 नवंबर के कारोबारी सत्र में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 763 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है। इस समझौते की वजह से एयरलाइन […]

SpiceJet Share Price-inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2024 15:52:38 IST

नई दिल्ली: बाजार के बिगड़े मूड के बावजूद घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में गुरुवार 14 नवंबर के कारोबारी सत्र में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 763 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है। इस समझौते की वजह से एयरलाइन को 574 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इस खबर की वजह से स्पाइसजेट के शेयर में 5.41 फीसदी का उछाल आया है और शेयर 56.70 रुपये पर पहुंच गया है।

स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामक फाइलिंग में स्पाइसजेट ने कहा कि एयरलाइन ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 763 करोड़ रुपये या 90.9 मिलियन डॉलर का विवाद 22.5 मिलियन डॉलर में सुलझा लिया है। एयरलाइन ने कहा कि यह समाधान स्पाइसजेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके समझौते की वजह से एयरलाइन को 574 करोड़ रुपये या 68.3 मिलियन डॉलर की बचत हुई है। स्पाइसजेट ने कहा कि एयरलाइन ने 22.5 मिलियन डॉलर की पूरी रकम चुका दी है।

समझौते की क्या शर्तें है ?

समझौते की शर्तों के अनुसार, स्पाइसजेट को एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा द्वारा वित्तपोषित 13 Q 400 विमानों का मालिकाना हक प्राप्त हुआ है। इन 13 विमानों के ऑनरशिप के ट्रांसफर से स्पाइसजेट की परिचालन लागत में काफी कमी आएगी। इससे एयरलाइंस को लंबी अवधि में वित्तीय लाभ होगा और वित्तीय स्थिरता भी आएगी। 13 क्यू400 विमानों की वजह से स्पाइसजेट क्षेत्रीय और उड़ान मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू कर सकेगी।

 

यह भी पढ़ें :-

SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर था फरार, टोंक में बड़ा बवाल

CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं, 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव