Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • गौतम अडानी की IPL में एंट्री, देंगे मुकेश अंबानी को टक्कर, खरीद सकते हैं ये टीम

गौतम अडानी की IPL में एंट्री, देंगे मुकेश अंबानी को टक्कर, खरीद सकते हैं ये टीम

दुनिया की सबसे पॉपुलर और कमाई करने वाली स्पोर्ट्स लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) में उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की एंट्री हो

Gautam Adani buy IPL team will give competition Mukesh Ambani
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2024 15:58:04 IST

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पॉपुलर और कमाई करने वाली स्पोर्ट्स लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) में उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की एंट्री हो सकती है। आईपीएल की एक टीम में उनका ग्रुप हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है। अगर ऐसा हुआ, तो एक बार फिर अंबानी-अडानी कारोबार एक ही मैदान में देखने को मिलेंगे।

आईपीएल में अडानी की एंट्री

गौतम अडानी आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकते हैं। प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी बेचने को लेकर अडानी ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है। खबरों के अनुसार, सीवीसी कैपिटल अब माइनॉरिटी स्टेक होल्डर बने रहना चाहती है और अपने मेजॉरिटी स्टेक को बेच रही है। बीसीसीआई के नियमानुसार, कोई भी नई टीम एक निश्चित अवधि तक अपनी हिस्सेदारी किसी और को नहीं बेच सकती है। यह लॉक-इन पीरियड फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है।

मुकेश अंबानी को मिलेगी टक्कर

आईपीएल में बड़े-बड़े बिजनेसमैन और रईस लोग टीम फ्रेंचाइजी के ओनर हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस शुरुआत से मैदान में हैं। 2023 में इसने 359 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है। यह आईपीएल की सबसे सफल और सबसे ज्यादा टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में से एक है। अगर गौतम अडानी आईपीएल में एंट्री करते हैं, तो अंबानी-अडानी के बीच एक और टकराव देखने को मिल सकता है।

अडानी का क्रिकेट में पहले से निवेश

यह पहला मौका नहीं होगा जब अडानी ग्रुप किसी स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी या क्रिकेट के गेम में निवेश करेगा। इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के इंटरनेशनल लीग टी20 में भी अडानी ग्रुप का निवेश है। WPL में कंपनी ने 1,289 करोड़ रुपए देकर अहमदाबाद की टीम का टाइटल अपने नाम किया था।

अभी तक इस बारे में सीवीसी कैपिटल, अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन अगर यह डील फाइनल होती है, तो आईपीएल में एक नया और रोमांचक मोड़ आ सकता है।

 

ये भी पढ़ें: ग्लोबल आईटी शटडाउन: ट्रेनें, बैंक, सुपरमार्केट और प्लेन ठप, दुनियाभर में मचा हड़कंप!