Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 80 हजार के पार, खरीदने से पहले चेक कर लें बजट

सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 80 हजार के पार, खरीदने से पहले चेक कर लें बजट

सोने के दाम में आई उछाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप शासन में शेयर बाजार के रिटर्न को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. ऐसे में निवेशक गोल्ड में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 11:02:52 IST

नई दिल्ली: सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बुधवार को सोना प्रति 10 ग्राम 80,000 के आंकड़े को पार कर गया और आज भी इसमें तेजी देखने को मिल रही है. लोगों को अब सोना खरीदने से पहले हजार बार सोचना पड़ रहा है. सोने के दाम में आई उछाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप शासन में शेयर बाजार के रिटर्न को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. ऐसे में निवेशक गोल्ड में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं.

सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी

करीब एक साल में सोने की कीमत 20,180 रुपये यानी 32.17% बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 23 फरवरी 2024 को यह 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लगातार सातवें सत्र में बढ़त जारी रखते हुए 99.5 % शुद्धता वाला सोना 170 रुपये बढ़कर 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले सात कारोबारी सत्रों में 99.9 और 99.5 % शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 2,320-2,320 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

विक्रेताओं की बढ़ी डिमांड

चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि कीमती धातु की कीमतों में बढ़ोतरी ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण हुई. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोना वायदा 13.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,757.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एशियाई बाजार में चांदी कॉमेक्स वायदा 1.03 फीसदी गिरकर 31.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

एक्सपर्ट्स की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी डॉलर और बांड पैदावार में सुधार के कारण गुरुवार को सोने की कीमतें स्थिर से नकारात्मक रहीं. ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के मुताबिक, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. टैरिफ दर पर नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से तेजी की गति बढ़ रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज

एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी महीने में आपूर्ति वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 73 रुपये यानी 0.09 फीसदी गिरकर 79,491 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 8,582 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.12 फीसदी गिरकर 2,753.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

Also read…

दिल्ली NCR में ठंड से फिर कांपेंगे लोग, तमिलनाडु-केरल समेत इन राज्यों में बारिश का खतरा, IMD का अलर्ट

Tags