Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • मिडिल क्लास वालों के लिए गुड न्यूज़, धनतेरस पर गिरा सोने का दाम

मिडिल क्लास वालों के लिए गुड न्यूज़, धनतेरस पर गिरा सोने का दाम

नई दिल्ली: धनतेरस के शुभ अवसर पर आज सोने और चांदी की खरीदारी का ख़ास दिन है। लोग इस दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदते हैं। हालांकि, सोने-चांदी के बढ़ते दामों के चलते कई लोग मिडिल क्लास लोगों के बीच इसको लेकर चिंता काफी बढ़ गई थी. वहीं अब सभी के लिए एक गुड […]

gold price fell down on Dhanteras
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2024 16:34:30 IST

नई दिल्ली: धनतेरस के शुभ अवसर पर आज सोने और चांदी की खरीदारी का ख़ास दिन है। लोग इस दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदते हैं। हालांकि, सोने-चांदी के बढ़ते दामों के चलते कई लोग मिडिल क्लास लोगों के बीच इसको लेकर चिंता काफी बढ़ गई थी. वहीं अब सभी के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है. बता दें धनतेरस के शुभ दिन पर सोने और चांदी के दाम गिर गए है. आइए जानते है कि क्या है आज के ताज़ा दाम.

पहले कितनी थी कीमत?

धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में वृद्धि देखी गई थी। एक दिन पहले 22 कैरेट सोना 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। इतना ही नहीं चांदी के दामों में भी 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जो कि 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। हालांकि धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को इनकी कीमतों में गिरावट आई है।

Gold Rate Today

अब कितनी हुई कीमत

बता दें अब 22 कैरेट सोना 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। चांदी के दाम में भी 1000 रुपये की गिरावट देखी गई है, इसके साथ ही चांदी का दाम अब 97000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में 22 कैरेट का सोना 73,140 रुपये और 24 कैरेट का 79,790 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। इसके साथ ही जो लोग अभी तक सोना या चांदी नहीं खरीदे पाए है. धनतेरस शुभ मानकर आज वो खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जल्दी लूटें, आज धनतेरस के शुभ मौके पर सोना हुआ बेहद सस्ता, जानें ताजा रेट!