Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • वेदांता के शेयरों में लगी लॉटरी, हर शेयर पर मिलेंगे इतने पैसे, शेयरधारकों को बांटे जाएंगे 8 हजार करोड़

वेदांता के शेयरों में लगी लॉटरी, हर शेयर पर मिलेंगे इतने पैसे, शेयरधारकों को बांटे जाएंगे 8 हजार करोड़

नई दिल्ली: इस वित्तीय वर्ष में वेदांता के शेयरधारकों को जबरदस्त कमाई हो रही है. शेयर कीमतों में शानदार बढ़ोतरी के बीच उन्हें लगातार लाभांश भुगतान मिल रहा है. चालू वित्त वर्ष में शेयरधारकों को पहले ही दो बार लाभांश भुगतान मिल चुका है. अब कंपनी ने तीसरी बार लाभांश देने का ऐलान किया है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 14:48:17 IST

नई दिल्ली: इस वित्तीय वर्ष में वेदांता के शेयरधारकों को जबरदस्त कमाई हो रही है. शेयर कीमतों में शानदार बढ़ोतरी के बीच उन्हें लगातार लाभांश भुगतान मिल रहा है. चालू वित्त वर्ष में शेयरधारकों को पहले ही दो बार लाभांश भुगतान मिल चुका है. अब कंपनी ने तीसरी बार लाभांश देने का ऐलान किया है. इस बार कंपनी अपने शेयरधारकों को करीब 8 हजार करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है.

हर शेयर पर मिलेंगे इतने पैसे

खनन और धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने सोमवार को अपने तीसरे लाभांश की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को तीसरी बार लाभांश देने जा रही है. इस बार निवेशकों को हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इस तरह कंपनी शेयरधारकों को लाभांश के रूप में कुल 7,821 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

घोषणा के बाद शेयर मजबूत

डिविडेंड के ऐलान के बाद वेदांता के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार रात 11:30 बजे वेदांता के शेयर 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 465.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वेदांता के शेयर पिछले एक महीने में करीब 13 % और पिछले 6 महीने में करीब 70 % मजबूत हुए हैं. इस साल की शुरुआत से स्टॉक में 80% से ज्यादा की तेजी आई है.

कंपनी ने हाल ही में फंड जुटाया

वेदांता ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक में 1.5 % हिस्सेदारी बेचकर 3,100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इससे पहले कंपनी जुलाई में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी.

Also read…

प्राइवेट जेट भी सोने से जड़ा…दुनिया का सबसे अमीर सुल्तान, जिससे मिलने जा रहे PM मोदी, संपत्ति जानकर हिल जाएगा दिमाग