Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • मेट्रो कार्ड की टेंशन खत्म, दिल्ली में आज से ‘मल्टीपल जर्नी QR टिकट’ की सुविधा शुरू, जानें कैसे करें यूज

मेट्रो कार्ड की टेंशन खत्म, दिल्ली में आज से ‘मल्टीपल जर्नी QR टिकट’ की सुविधा शुरू, जानें कैसे करें यूज

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब पहले से आसान हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी डिजिटल पहल के तहत 13 सितंबर को मल्टीपल जर्नी QR टिकट (MJQRT) लॉन्च किया है. इस नई सुविधा से यात्रियों को हर दिन क्यूआर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें एक ही क्यूआर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 12:12:59 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब पहले से आसान हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी डिजिटल पहल के तहत 13 सितंबर को मल्टीपल जर्नी QR टिकट (MJQRT) लॉन्च किया है. इस नई सुविधा से यात्रियों को हर दिन क्यूआर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें एक ही क्यूआर कोड वाला टिकट मिलेगा जिससे वे लगातार यात्रा कर सकेंगे.

मोमेंटम 2.0 ऐप

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की यह सेवा आज यानी (13 सितंबर) से शुरू हो गई है. DMRC ने कहा कि मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड एक क्रांतिकारी डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को आसान बनाना है. दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए मल्टीपल जर्नी QR टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसके बाद यह ऐप आपके डिजिटल स्मार्ट कार्ड की तरह काम करेगा. इसके इस्तेमाल से यात्री जब चाहें तब दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकेंगे. आइये जानते हैं कैसे करें इस ऐप का इस्तेमाल।

ऐसे करें यूज ये ऐप

1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में DMRC मोमेंटम 2.0 ऐप डाउनलोड करना होगा

2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके लॉग इन करें

3. इसके बाद आप अपना यूजर प्रोफाइल बनाएं

4. ऐप की होम स्क्रीन पर आपको ‘Multiple Journey QR Code’ का विकल्प मिलेगा

5. इस पर टैप करके आप इस टिकट को 150 रुपये में खरीद सकते हैं

6. इसे रिचार्ज करने के लिए आप UPI ऐप के साथ-साथ क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इन खास बातों का रखें ध्यान

आपको 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के रिचार्ज विकल्प मिलेंगे. इतना ही नहीं, स्मार्ट कार्ड की तरह डीएमआरसी की इस नई सर्विस में भी आपको यात्रा और कूपन डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. इस मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड सिस्टम में यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की तरह ही 10 प्रतिशत (Peak hours) और हर यात्रा पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. हालांकि, इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर टिकट में कम से कम 60 रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है।

Also read…

केजरीवाल को आख़िरकार मिल गई जमानत, जेल से आएंगे बाहर