Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • My Aadhaar Online Contest: आधार कार्ड से 30 हजार रुपये जीतने का मौका, यूआईडीएआई के माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में लें हिस्सा

My Aadhaar Online Contest: आधार कार्ड से 30 हजार रुपये जीतने का मौका, यूआईडीएआई के माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में लें हिस्सा

My Aadhaar Online Contest: यूआईडीएआई आधार कार्ड धारकों के लिए 30 हजार रुपये तक जीतने का अवसर लेकर आया है. आप यूआईडीएआई के माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर हजारों रुपये जीत सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में आपको आधार की ऑनलाइन सेवाओं के लिए शॉर्ट एनिमेटेड वीडियो बनाकर सबमिट करने होंगे. माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में 18 जून से 8 जुलाई के बीच तक हिस्सा ले सकते हैं.

My Aadhaar Online Contest make money from aadhaar card
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2019 13:24:39 IST

नई दिल्ली. My Aadhaar Online Contest: आम आदमी की पहचान बन चुके आधार कार्ड से अब आप पैसे भी जीत सकते हैं. यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों के लिए माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट निकाला है, जिसमें विजेताओं को 30 हजार रुपये तक जीतने का मौका मिल सकता है. माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में कोई भी भारतीय नागरिक जो आधार से पंजीकृत हो, वह हिस्सा ले सकता है. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आधार की ऑनलाइन सेवाओं पर शॉर्ट वीडियो बनाने होंगे. इन वीडियोज में एनीमेशन और ग्राफिक्स का उपयोग करना होगा. माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट 18 जून से शुरू हो चुका है और यह 8 जुलाई तक चलेगा.  

How to participate in My Aadhaar Online Contest: माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में कैसे हिस्सा लें?
माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं पर एक शॉर्ट ड्यूरेशन एनिमेटेड वीडियो बनाना होगा. वीडियो की लेंथ कम से कम 30 सेकंड और अधिकतम 120 सेकंड होनी चाहिए. यह वीडियो अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा में बनाकर आप सबमिट कर सकते हैं. जिस प्रतिभागी का वीडियो सबसे ज्यादा क्रिएटिव होगा उसे यूआईडीएआई की तरफ से कैश प्राइज मिलेगा. आप यूआईडीएआई की इन ऑनलाइन सेवाओं में से किसी एक पर एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं-
– आधार प्राप्त करें
– अपने आधार का विवरण अपडेट करें
– आधार में पता अपडेट करें
– आधार अपडेट पूर्ण विवरण
– आधार सत्यापित करें
– पंजीकृत मोबाइल या ईमेल आईडी सत्यापित करें
– आधार पुनः प्राप्त करें
– वीआईडी सृजित करें
– आधार लिंकिंग स्थिति
– अपने बायोमेट्रिक्स को सुरक्षित करें
– प्रमाणीकरण पूर्ण विवरण

आप माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में एक या एक से अधिक सेवाओं का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. आप जितने ज्यादा वीडियो बनाएंगे उतना ही ज्यादा आपके जीतने के चांस रहेंगे. साथ ही इस कॉन्टेस्ट में केवल एक व्यक्ति ही हिस्सा ले सकते हैं, यानी कि आप टीम बनाकर इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट नहीं कर सकते हैं. आप अपने एनिमेटेड वीडियो को आप ऑनलाइन गूगल ड्राइव या अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड कर उसका लिंक यआईडीएआई को इस पते पर ईमेल करें- [email protected]. साथ ही वीडियो की क्वालिटी का खास ख्याल रखें क्योंकि हाई क्वालिटी वाले वीडियोज को इस कॉन्टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही  आप अपने वीडियो को mp4, avi, flv, wmv, mpeg, mov में से किसी एक फॉर्मेट में ही अपलोड करें. 

How to Generate Aadhaar Card Offline: जानें कैसे डाउनलोड करें ऑफलाइन आधार कार्ड, क्या है पूरी प्रक्रिया

ABHY Atal Bhujal Yojana: जानें क्या है केंद्र सरकार की अटल भूजल योजना, पानी के संकट से उबरने के लिए किसान कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

Tags