Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Paytm Fastag: NHAI के इस फैसले का 2.4 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर, जानिए Paytm फास्टैग को कैसे करें निष्क्रिय

Paytm Fastag: NHAI के इस फैसले का 2.4 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर, जानिए Paytm फास्टैग को कैसे करें निष्क्रिय

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अधिकृत फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सूची से हटा दिया है, और एनएचएआई के फैसले का असर 2.40 करोड़ लोगों पर पड़ेगा और ऐसे में पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्रिय किया जाए, तो अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लिंक है […]

भारतीय राष्ट्रीय
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 13:35:05 IST

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अधिकृत फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सूची से हटा दिया है, और एनएचएआई के फैसले का असर 2.40 करोड़ लोगों पर पड़ेगा और ऐसे में पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्रिय किया जाए, तो अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लिंक है तो आपको 29 फरवरी के बाद टोल प्लाजा पर भुगतान करने में दिक्कत हो सकती आ सकती है, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अधिकृत फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सूची से हटा दिया है, और ये सख्ती पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले 2.40 करोड़ यूजर्स को प्रभावित करती है.

How to Recharge Fastag Through Paytm : Paytm से Fastag Recharge करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो लग जाएगा 2 हजार का चूना

पेटीएम फास्टैग

जानें कैसे निष्क्रिय करें, अपना पेटीएम फास्टैग

1. फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर जाए और लॉगइन करें, यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और फिर पासवर्ड डालें.

2. अब अपना फास्टैग नंबर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें.

3. पेज नीचे स्क्रॉल करके हेल्प एंड सपोर्ट विकल्प पर अब क्लिक करें, और फिर ‘नीड हेल्प विद नॉन-ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज’ पर क्लिक करें.

4. फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुड़ी कुछ क्वेरीज चुनें.

5. इसके बाद ‘आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग’ विकल्प चुनें और आगे के निर्देशों का भी पालन करें.

ऐसे करा सकते हैं आप पोर्ट

1. आप अपना पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट कराने के लिए उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन करें, फिर जिसमें आप फास्टैग हस्तांतरित कराना चाहते हैं.

2. उन्हें अपने वाहन पंजीकरण सहित कई अन्य जानकारियां मुहैया कराएं, फिर इसके बाद फास्टैग पोर्ट हो जाएगा.

BJP: बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का हुआ आरंभ PM मोदी देंगे चुनाव में जीत का मंत्र