Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Petrol Diesel Price Hike: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानिए 29 दिन बाद कितनी बढ़ी कीमत

Petrol Diesel Price Hike: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानिए 29 दिन बाद कितनी बढ़ी कीमत

Petrol Diesel Price Hike: घरेलू बाजार में दोनो ईंधन के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. जिसके चलते आज डीजल की कीमत में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 24 पैसे से 26 पैसे तक बढ़ी है.

Petrol Diesel Price Hike
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2021 13:12:47 IST

नई दिल्ली : आज फिर से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. इस बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर काफी असर देखने को मिलेगा. हालांकि 29 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे थे, लेकिन आज घरेलू बाजार में दोनो ईंधन के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. जिसके चलते आज डीजल की कीमत में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 24 पैसे से 26 पैसे तक बढ़ी है.

आईओसीएल के अनुसार, दिल्ली में आज डीजल की कीमत 74.12 और पेट्रोल की 83.97, कोलकाता में डीजल की कीमत 77.70 और पेट्रोल की 85.44, महानगरी मुंबई में डीजल की कीमत 80.78 और पेट्रोल की 90.60, वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला जिसके चलते आज चेन्नई में डीजल की कीमत 79.46 और पेट्रोल की 86.75 है.

जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. ऐसे में आप भी रोज कहीं निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं, आपरको सिर्फ इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा जिसके बाद आप अपडेट जानकारी हासिल कर सकते हैं, वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव पता कर सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल 3 अगस्त से डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे. इसके बाद इसके दाम में 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई. लेकिन, पिछले 20 नवंबर से 12 किस्तों में ठहर-ठहर कर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई. जिसके बाद 7 दिसंबर तक इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है. वहीं अब इसमें 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है.

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार का गिफ्ट, 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

 

Tags