Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा, कर्फ्यू हटाया गया, भारत-बांग्लादेश व्यापार पर असर

प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा, कर्फ्यू हटाया गया, भारत-बांग्लादेश व्यापार पर असर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता चरम पर पहुंच गई है।

PM Sheikh Hasina resign curfew go impact India Bangladesh trade
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 17:34:27 IST

India-Bangladesh Trade Relationship: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता चरम पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आज दोपहर 2:30 बजे पीएम शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ। सूत्रों के मुताबिक, वे अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत के लिए रवाना हुई हैं।

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने घोषणा की है कि यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर काफी तोड़फोड़ की थी। हालांकि, प्रधानमंत्री शेख हसीना तब तक वहां से जा चुकी थीं।

भारत-बांग्लादेश व्यापार संबंध

भारत और बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण व्यापारिक संबंध हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में बांग्लादेश ने भारत को 1.97 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि कुल द्विपक्षीय व्यापार 14.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारत से बांग्लादेश को खनिज ईंधन, कपास, खाद्य उद्योग के अपशिष्ट, वाहन, मशीनरी, सब्जियां, चीनी, कार्बनिक रसायन, कॉफी, चाय, मसाले, और लोहे और इस्पात का निर्यात होता है।

भारतीय कपड़ा कंपनियों पर असर

भारत, बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा कपास सप्लायर है। भारतीय कपड़ा कंपनियों ने बांग्लादेश के बाजार में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर कर इसका भरपूर फायदा उठाया है। लेकिन ताजा राजनीतिक संकट से यह स्थिति बिगड़ सकती है।

कारोबारी हितों पर असर

बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता से भारत और बांग्लादेश के कारोबारी हित प्रभावित हो सकते हैं। बांग्लादेश से कच्चा माल आयात करने और वहां भारतीय गुड्स की सप्लाई पर इसका असर पड़ सकता है। भारतीय कंपनियों को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि वे बांग्लादेश के बाजार पर निर्भर हैं।

 

ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट क्रैश: जापानी येन में मजबूती से भारतीय और वैश्विक बाजारों में हड़कंप