Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • SBI Home Loan Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई से होम लोन लेने से पहले जानें नई ब्याज दरें

SBI Home Loan Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई से होम लोन लेने से पहले जानें नई ब्याज दरें

SBI Home Loan Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन की सुविधा देता है. एसबीआई अपने व्यक्तिगत वित्त पोर्टफोलियो के तहत कई होम लोन सुविधा देता है. एसबीआई की सीमांत लागत आधारित उधार दर या एमसीएलआर दर, जिससे सभी होम लोन जुड़े हुए हैं, वर्तमान में एक वर्ष के कार्यकाल के लिए 7.90 प्रतिशत है. ग्राहक होम लोन लेने से पहले नई ब्याज दरें यहां जान सकते हैं.

SBI Home Loan Interest Rates
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2019 15:01:15 IST

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई ने सभी बेंचमार्क में अपनी बेंचमार्क उधार दरों में 10 आधार अंकों या 0.10 प्रतिशत अंकों की कमी की है. नई दरों में इस वित्तीय वर्ष में एसबीआई द्वारा आठ कमी को चिह्नित किया गया है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के अनुसार, एसबीआई की सीमांत लागत आधारित उधार दर या एमसीएलआर, जिस दर पर उसके सभी होम लोन जुड़े हुए हैं, वर्तमान में एक साल के कार्यकाल के लिए 7.90 प्रतिशत है. एसबीआई अपने व्यक्तिगत वित्त पोर्टफोलियो के तहत कई होम लोन सुविधा देता है और महिलाओं के लिए ब्याज दर दूसरों की तुलना में थोड़ा कम है.

Know SBI Home Loan Interest Rates, एसबीआई होम लोन ब्याज दरें जानें:

  • एक रात के लिए ब्याज दर 7.65 प्रतिशत है.
  • एक महीने के लिए ब्याज दर 7.65 प्रतिशत है.
  • तीन दिन के लिए ब्याज दर 7.70 प्रतिशत है.
  • छह दिन के लिए ब्याज दर 7.85 प्रतिशत है.
  • एक साल के लिए ब्याज दर 7.90 प्रतिशत है.
  • दो महीने के लिए ब्याज दर 8.10 प्रतिशत है.
  • तीन महीने के लिए ब्याज दर 8.20 प्रतिशत है.

एसबीआई ने घोषणा की है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, खुदरा और हाउसिंग सेगमेंट को दिए गए फ्लोटिंग आधारित ऋण को रेपो रेट से जोड़ा जाएगा, जो बाहरी बेंचमार्क के रूप में काम करेगा. रेपो दर को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा देश में वाणिज्यिक बैंकों को दी गई अल्पकालिक निधियों पर लागू प्रमुख ब्याज दर के रूप में वर्णित किया जा सकता है.

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा. यह केंद्रीय बैंक द्वारा इस साल अब तक लगातार पांच द्विमासिक समीक्षाओं में कुल 135 आधार अंकों की रेपो दर को कम करने के बाद आया है. रेपो दर प्रमुख ब्याज दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक धनराशि उधार देता है.

Also read, ये भी पढ़ें: SBI Public Provident Fund Scheme Details: एसबीआई ग्राहकों के लिए लाया पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना, जानें मुख्य बातें

How to Invest in Gold: गोल्ड में पैसा इंवेस्ट करने से पहले जानें इससे मिलने वाले फायदे और कहां करें निवेश, सोने में कितना प्रॉफिट

How To Get Personal Loan Easily: पर्सनल लोन आसानी से पाने के लिए इन नियमों की जानकारी जरूरी, तभी फायदा

SBI Flexi Deposit Scheme Full Details: एसबीआई की फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर से लेकर अन्य नियमों की पूरी जानकारी पाएं यहां

https://www.youtube.com/watch?v=RiJ7Rd3OJA0

Tags