Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Snapdeal के को-फाउंडर कुणाल बहल बनेंगे शार्क टैंक के नए जज, जानें किसको किया रिप्लेस!

Snapdeal के को-फाउंडर कुणाल बहल बनेंगे शार्क टैंक के नए जज, जानें किसको किया रिप्लेस!

नई दिल्ली: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में एक नए शार्क यानी जज की एंट्री हुई है। इस बार Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल को जज की कुर्सी संभालते हुए देखा जाएगा। इसी दौरान बताया जा रहा है कि कुणाल बहल, Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल की जगह […]

Snapdeal co-founder Kunal Bahl will become the new judge of Shark Tank.
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 18:29:22 IST

नई दिल्ली: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में एक नए शार्क यानी जज की एंट्री हुई है। इस बार Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल को जज की कुर्सी संभालते हुए देखा जाएगा। इसी दौरान बताया जा रहा है कि कुणाल बहल, Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल की जगह पर शो में आए हैं। वहीं यह पहली बार है जब कुणाल बहल शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका निभा रहे हैं, हालांकि वह पहले भी रियलिटी शो में जज रह चुके हैं।

कौन-कौन है इस बार जज?

बता दें कुणाल बहल इससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘मिशन स्टार्टअब’ में भी जज की भूमिका निभा चुके हैं और उस शो में उनकी जज की भूमिका को दर्शकों ने काफी सराहा था। इस बार के शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में कुणाल बहल की एंट्री ने शो के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। वहीं इस सीजन में कुणाल बहल के साथ-साथ कई बड़े नाम भी शामिल हैं। इनमें OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, एमक्योर फार्मा की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता, पीपल ग्रुप के अनुपम मित्तल और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल जज की कुर्सी पर बैठे हुए नज़र आएंगे।

Shark Tank India Season 4 Judges

क्यों नहीं नज़र आएंगे दीपिंदर गोयल

हालांकि इस बार के सीजन में Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसकी एक प्रमुख वजह यह बताई जा रही है कि इस बार शार्क टैंक इंडिया को Zomato के राइवल स्विगी द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है। इस कारण डील के तहत यह निर्णय लिया गया है कि दीपिंदर गोयल इस सीजन में जज की भूमिका में नजर नहीं आएंगे।

शार्क टैंक इंडिया के इस नए सीजन में दर्शकों को बीएस इस बात का इंतज़ार है कि कुणाल बहल अपनी भूमिका किस तरह निभाते है और कैसे लोगों इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज को पहचानते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या 65 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, महंगाई के बीच सरकार का बड़ा कदम!