Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • स्टार इंडिया को मिली लाइसेंस ट्रांसफर की मंजूरी, वायकॉम18-डिज्नी मर्जर से बनेगा देश का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप

स्टार इंडिया को मिली लाइसेंस ट्रांसफर की मंजूरी, वायकॉम18-डिज्नी मर्जर से बनेगा देश का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल यूनिट वायकॉम18 ने एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। 27 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय

Viacom 18 Disney Merger
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2024 16:00:00 IST

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल यूनिट वायकॉम18 ने एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। 27 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वायकॉम18 के नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स चैनलों के लाइसेंस को स्टार इंडिया को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी।

मर्जर के बाद बनेगा सबसे बड़ा मीडिया समूह

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के मीडिया बिजनेस के मर्जर के बाद देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह तैयार होगा। इसकी कुल वैल्यूएशन 70,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इससे पहले कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भी इस मर्जर को मंजूरी दे दी थी।

डील के फाइनल होते ही देश के मीडिया पर आएगा बड़ा बदलाव

डील अब अपने अंतिम चरण में है और दोनों कंपनियां CCI के नियमों का पालन करते हुए जरूरी तालमेल बिठा रही हैं। मर्जर के बाद यह ग्रुप 120 से ज्यादा टीवी चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सेवाओं का मालिक होगा।

नीता अंबानी होंगी नई कंपनी की चेयरपर्सन

इस जॉइंट यूनिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके सहयोगियों की 63.16% हिस्सेदारी होगी, जबकि वॉल्ट डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी रहेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी, और उदय शंकर वाइस-चेयरपर्सन का पद संभालेंगे।

NCLT से कब मिली थी मंजूरी?

30 अगस्त को एनसीएलटी ने वायकॉम18 और डिजिटल 18 मीडिया के मर्जर को हरी झंडी दी थी। अब यह मर्जर देश के सबसे बड़े मीडिया समूह के गठन का रास्ता साफ कर रहा है।

इस मर्जर से भारतीय मीडिया उद्योग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी मीडिया ताकत बनकर उभरेगी।

 

ये भी पढ़े: छोटे बैंकों के लिए बड़ा खेल! FD से कमाएं मोटी कमाई, दे रहा 9 % से ज्यादा ब्याज

ये भी पढ़े: अक्टूबर में बैंकों की लंबी छुट्टियों के बीच फेस्टिव सीजन पर कैसे करें मनी प्लानिंग