Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • शेयर बाजार ने अचानक ली करवट, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, इन शेयरों ने किया फुल सपोर्ट

शेयर बाजार ने अचानक ली करवट, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, इन शेयरों ने किया फुल सपोर्ट

नई दिल्ली: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स-एनएसई निफ्टी की शुरुआत लाल निशान पर हुई. खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़क गया था. लेकिन कुछ समय तक गिरावट में कारोबार करने के बाद शेयर बाजार ने अचानक करवट ली और गिरावट तेजी में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2024 13:13:15 IST

नई दिल्ली: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स-एनएसई निफ्टी की शुरुआत लाल निशान पर हुई. खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़क गया था. लेकिन कुछ समय तक गिरावट में कारोबार करने के बाद शेयर बाजार ने अचानक करवट ली और गिरावट तेजी में बदल गई. जहां सेंसेक्स ने जोरदार रिकवरी की और 550 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 80000 के पार पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी शानदार वापसी की.

Sensex-Nifty में तूफानी तेजी

सोमवार यानी 11 नवंबर को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और कुछ ही मिनटों में 400 अंकों तक लुढ़क गया था. लेकिन, अब तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558 अंकों की बढ़त के साथ 80,043.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स डेढ़ घंटे की ट्रेडिंग के बाद 170 अंक की उछाल के साथ 24,317 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. अब बात करते हैं उन शेयरों की जिन्होंने इसका सपोर्ट किया।

इन शेयरों ने किया मार्केट को फुल सपोर्ट

1. BSE लार्जकैप में शामिल PowerGrid Share (4.41%)

2. Tata Motors Share (2.83%)

3. TCS Share (2%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे

4. TechMahindra (1.63%)

5. HDFC Bank Share (1.51%) और ICICI Bank 1.10% ऊपर कारोबार कर रहे थे.

बीते सप्ताह टूटा था Sensex

पिछले हफ्ते शेयर बाजार के प्रदर्शन पर नजर डालें तो महज पांच दिनों के कारोबार में बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 4813 अंक गिर गया था. 30 सितंबर को अपने 84,200 के उच्चतम स्तर से यह सूचकांक 8 नवंबर को गिरकर 79,486 के स्तर पर आ गया. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी खुद को नियंत्रित करने में विफल रहा है. पिछले शुक्रवार को यह इंडेक्स गिरकर 24,248.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

Also read…

‘हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे…’ सलमान-शाहरुख़ के बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी ने दी धमकी