Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें और कब-कब होगी छुट्टी

महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें और कब-कब होगी छुट्टी

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। फरवरी 2025 में कई दिनों तक शेयर बाजार बंद रहा है और अब महाशिवरात्रि के मौके पर भी बाजार बंद रहने वाला है। आइए जानते है और कब-कब शेयर बाजार बंद रहेगा।

Stock Market Holidays, mahashivratri 2025
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 11:15:26 IST

नई दिल्ली:  शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। फरवरी 2025 में कई दिनों तक शेयर बाजार बंद रहा है और अब महाशिवरात्रि के मौके पर भी बाजार बंद रहने वाला है। हर साल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा एक हॉलिडे लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें बताया जाता है कि किन दिनों में ट्रेडिंग नहीं होगी।

महाशिवरात्रि की छुट्टी

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार, 26 फरवरी 2025 को BSE और NSE में कारोबार नहीं होगा। यह इस साल का पहला ट्रेडिंग हॉलिडे भी होगा। इसके अलावा पूरे साल कई महत्वपूर्ण अवसरों पर बाजार बंद रहेगा। आइए जानते है और कब-कब शेयर बाजार बंद रहेगा।

मार्च और अप्रैल की हॉलिडे लिस्ट

14 मार्च को होली के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
31 मार्च  को ईद-उल-फितर पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।
10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेगा।
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भी पर बाजार नहीं खुलेगा।

मई से दिसंबर तक की लिस्ट

1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर ट्रेडिंग बंद रहेगी।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के पर अवकाश पैर भी मार्किट बंद रहेगा।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पावन अवसर पर भी बाजार की छुट्टी रहेगी।
2 अक्टूबर को गांधी जयंती/दशहरा के कारण बाजार बंद रहेगा।
21 अक्टूबर को दिवाली पर कोई कारोबार नहीं होगा।
22 अक्टूबर को दिवाली-बलिप्रतिपदा की भी छुट्टी रहेगी।
5 नवंबर को गुरु नानक जयंती (प्रकाश पर्व) पर अवकाश रहेगा।
25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।

निवेशकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे शेयर बाजार की छुट्टियों पर नजर बनाए रखें और उसी के अनुसार ट्रेडिंग में अपनी राशि को निवेश करें।

ये भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों के बाद भी करोड़ों कमाती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानें क्या है इसके पीछे का राज़