Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • रूसी बैंकों की मेहरबानी: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं

रूसी बैंकों की मेहरबानी: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं

रूस, भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर है। भारतीय कंपनियां कच्चे तेल और अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए भुगतान दिरहम या रुपये में करती हैं,

Thanks Russian banks Petrol and diesel prices may reduce in India
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2024 20:40:51 IST

Petrol-Diesel Price: रूस, भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर है। भारतीय कंपनियां कच्चे तेल और अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए भुगतान दिरहम या रुपये में करती हैं, जिसे रूस के बैंक लोकल करेंसी रूबल में बदलकर सप्लायर को भुगतान करते हैं। इस सेवा के लिए वे भारी फीस वसूलते हैं।

Sberbank की पहल

रूस का सरकारी बैंक Sberbank अब इस हाई ट्रांजैक्शन फीस में कटौती पर बातचीत के लिए सहमत हो गया है। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के अन्य बैंक भी इस पहल पर सहमत हो सकते हैं। इससे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट की संभावना है।

यूक्रेन युद्ध और तेल सप्लाई

यूक्रेन युद्ध के बाद से पश्चिमी देशों ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया था। उस समय रूस ने भारत को डिस्काउंट पर कच्चा तेल ऑफर किया, जिससे बाद वह भारत का सबसे बड़ा सप्लायर बन गया। हालांकि, हाल के दिनों में यह डिस्काउंट कम हो गया है।

फीस में कटौती का असर

Sberbank शुरू में भारतीय कंपनियों से चार फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम वसूल रहा था, लेकिन अब वह इस पर नए सिरे से विचार करने के लिए तैयार है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे महंगाई से राहत मिलेगी।

मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। लेकिन कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार मिल रहा है।

उम्मीद की किरण

रूसी बैंकों की ओर से राहत मिलने के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें: ITR Filing: इन दस्तावेजों के बिना नहीं भर पाएंगे रिटर्न, जानें क्या है जरूरी!