Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • गूगल में सुंदर पिचाई से कम नहीं है इस भारतीय इंजीनियर का रुतबा, 300 करोड़ सैलरी; जानें क्या है काम

गूगल में सुंदर पिचाई से कम नहीं है इस भारतीय इंजीनियर का रुतबा, 300 करोड़ सैलरी; जानें क्या है काम

नई दिल्लीः दुनिया की अग्रणी आईटी और प्रौद्योगिकी कंपनियों में दो चीजें समान हैं। पहली बात तो यह कि ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की हैं और दूसरी बात यह कि वहां ऊंचे पदों पर बैठे लोग भारतीय हैं। सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, शांतनु नारायणन, नील मोहन, अरविंद कृष्णा, पराग अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा ​​और निकेश अरोड़ा समेत […]

Google
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2024 10:21:48 IST

नई दिल्लीः दुनिया की अग्रणी आईटी और प्रौद्योगिकी कंपनियों में दो चीजें समान हैं। पहली बात तो यह कि ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की हैं और दूसरी बात यह कि वहां ऊंचे पदों पर बैठे लोग भारतीय हैं। सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, शांतनु नारायणन, नील मोहन, अरविंद कृष्णा, पराग अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा ​​और निकेश अरोड़ा समेत कई भारतीय गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर हैं। इन्हीं नामी चेहरों में एक नाम है प्रभाकर राघवन का, जो गूगल में बड़े पद पर हैं। प्रभाकरन राघवन की कुशलता और अनुभव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गूगल उन्हें सालाना 300 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देता है। सुंदर पिचाई की तरह प्रभाकर राघवन ने भी आईआईटी से पढ़ाई के बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह शीर्ष स्थान हासिल किया। आइए जानते हैं कौन हैं प्रभाकर राघवन?

भोपाल से चेन्नई फिर पहुंचे अमेरिका

प्रभाकर राघवन का जन्म और पालन-पोषण भोपाल में हुआ था। उन्होंने कैंपियन स्कूल से पढ़ाई की. आईआईटी मद्रास छात्र वेबसाइट के अनुसार, प्रभाकर राघवन बी.टेक करने के लिए आईआईटी मद्रास में शामिल हुए और 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। ​​उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी भी प्राप्त की।

300 करोड़ सैलरी

इसके बाद प्रभाकर राघवन ने अपने करियर की शुरुआत की. इन वर्षों में, उन्होंने याहू और आईबीएम सर्च इंजन में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर गहनता से काम किया। दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती मांग के साथ, सभी प्रौद्योगिकी कंपनियां इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

यही कारण है कि Google ने प्रभाकर राघवन को हायर कर लिया। प्रभाकर राघवन Google में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। यहां Google सर्च, असिस्टेंट, विज्ञापन और पेमेंट प्रोडक्ट्स का कामकाज देखते हैं. खबरों के मुताबिक, प्रभाकर राघवन को 2022 में Google से लगभग 300 मिलियन रुपये का वेतन मिला।

यह भी पढ़ें –

Haryana Constable Recruitment: हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इस तरह भरें फॉर्म