Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Virender Sehwag Wife Aarti Ahlawat Scammed: वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत को बिजनेस पार्टनर्स ने दिया धोखा, आरती के नकली साइन कर लिया 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज

Virender Sehwag Wife Aarti Ahlawat Scammed: वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत को बिजनेस पार्टनर्स ने दिया धोखा, आरती के नकली साइन कर लिया 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज

Virender Sehwag Wife Aarti Ahlawat Scammed: वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के बिजनेस पार्टनर्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल आरती के बिजनेस पार्टनर्स ने उनके नकली साइन करके 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया. उनके बिजनेस पार्टनर्स उस लोन को चुकाने में नाकाम रहे. आरती ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Virender Sehwag Wife Aarti Ahlawat Scammed
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2019 10:18:50 IST

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत ने अपने बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके बिजनेस पार्टनर्स ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करके पहले 4.5 करोड़ रुपये का ऋण लिया और बाद में उसे चुका नहीं पाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरती ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्होंने रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनरशिप की. फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित थी. आरती ने शिकायत फर्म के कुल 6 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई है. उन्होंने रोहित कक्कर समेत 6 अन्यों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने अन्य कंपनियों में बिना आरती की जानकारी के ये बात कही कि फर्म के साथ मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी जुड़ी हैं. यानि कि धोखाधड़ी करने वाली फर्म ने वीरेंद्र सहवाग के नाम का इस्तेमाल भी किया.

आरोप के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग के नाम और आरती के फर्जी हस्ताक्षर का इस्‍तेमाल करके साढ़े चार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया. आरती ने बताया कि पार्टनरशिप के मुताबिक कोई भी काम उनकी जानकारी के बिना नहीं होना था. आरती ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420 धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है. बता दें कि आरती और वीरेंद्र सहवाग की शादी 2004 में हुई थी. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत एक बिजनेसवूमन हैं. वो कई कंपनियों के साथ- साथ सहवाग इंटरनेशनल स्‍कूल का काम भी संभालती हैं.

Kerala DGP Sri Devi Death Murder Claims: श्रीदेवी की डूबने से मौत में बोनी कपूर को दुबई पुलिस की क्लीन चिट के बाद भी इंडिया के पुलिस वाले मर्डर और हत्या की साजिश का एंगल क्यों देख रहे हैं

Actress Sridevi Death Mystery: श्रीदेवी की मौत के डेढ़ साल बाद केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह का बड़ा दावा- एक्ट्रेस का एक्सिडेंट नहीं, मर्डर हुआ था

Tags