नई दिल्ली : रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही आय का एकमात्र जरिया है। हालांकि, कई बार पेंशन की रकम भी गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने के लिए अपर्याप्त होती है। ऐसे में समय से पहले इसके लिए उचित प्लानिंग करना जरूरी है। अगर आप भी अपनी पेंशन की रकम बढ़ाना चाहते हैं तो सरकार की एनपीएस स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम के जरिए आप रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा पेंशन पा सकते हैं। आज इस खबर के जरिए हम आपको सरकार की एनपीएस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
भारत सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत 2004 में की थी। 2009 के बाद इसमें प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को भी शामिल किया गया। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह एक पेंशन स्कीम है जिसमें आप अपने रिटायरमेंट के लिए बचत करते हैं। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत में टैक्स बेनिफिट और कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के योगदान पर बाजार आधारित रिटर्न शामिल हैं।
इस स्कीम में दो तरह के अकाउंट होते हैं, टियर-1 और टियर-2। टियर-1 के तहत खाता खुलवाना अनिवार्य है और इसमें जमा की गई राशि को आप समय से पहले यानी अपने रिटायरमेंट तक नहीं निकाल पाएंगे। वहीं टियर-2 खाता कोई भी टियर-1 खाताधारक खोल सकता है। इसमें आप अपनी मर्जी से पैसे जमा कर सकते हैं और जब चाहें निकाल सकते हैं।
एनपीएस खाता पोर्टेबल है, इसलिए इसे देश में कहीं से भी संचालित किया जा सकता है। रिटायरमेंट के बाद आप अपना खाता बंद कर जमा राशि का 60 फीसदी निकाल सकेंगे, जबकि बाकी 40 फीसदी पैसे का इस्तेमाल एन्युटी प्लान (रिटायरमेंट प्लान ) खरीदने में करना होगा। इसके तहत आप बीमा कंपनी को एकमुश्त राशि देते हैं और बदले में आपको हर महीने पेंशन मिलती है।
18 से 60 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक एनपीएस योजना का लाभ उठा सकता है। हालांकि, अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप 60 साल की उम्र तक हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको एनपीएस खाते में हर महीने 20,000 रुपये जमा करने होंगे। आप हर साल अपना निवेश 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
Republic Day 2025 : 26 जनवरी को 21 तोपों की सलामी क्यों दी जाती है ? जानें अहम वजह
Republic Day 2025: पहली बार भारत में झंडा कब फहराया था…, जानें तिरंगा फहराने के नियम
राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं ‘एक राष्ट्र एक चुनाव सुशासन के लिए जरूरी’
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC, कुछ लोगों को होगी दिक्कत !