Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Zomato Food Delivery: खुशखबरी! Zomato ने शुरू किया इंटरसिटी फूड डिलीवरी की सुविधा

Zomato Food Delivery: खुशखबरी! Zomato ने शुरू किया इंटरसिटी फूड डिलीवरी की सुविधा

  नई दिल्ली। देश की सबसे फेमस ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप यानी की जोमैटो जिसे हम सब अपनी आम जिंदगी में खाना मंगवाने क् लिए इस्तेमाल करते है, वह अपने बिजनेस को और भी बड़ा करने जा रहा है। जी हां जोमैटो अब से भी आपको दूसरे शहरों से भी खाना भिजवा सकता हैं। आपको […]

Zomato Food
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 13:46:15 IST

 

नई दिल्ली। देश की सबसे फेमस ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप यानी की जोमैटो जिसे हम सब अपनी आम जिंदगी में खाना मंगवाने क् लिए इस्तेमाल करते है, वह अपने बिजनेस को और भी बड़ा करने जा रहा है। जी हां जोमैटो अब से भी आपको दूसरे शहरों से भी खाना भिजवा सकता हैं। आपको बता दें कि जोमैटो ने लेजेंड्स नाम से इंटरसिटी फूड डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट (Intercity Food Delivery) को लॉन्च किया है।

हवाई रास्ते से जाएगा खाना

जोमैटो इस प्रोजेक्ट के जरिए दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके और हैदराबाद, लखनऊ जैसे बहुत से शहरों के रेस्टोरेंट से खाना देने की सुविधा दे रही हैं। इस प्रोजेक्ट में कंपनी खाने को सही तरीके से पैक करके उसे हवाई रास्ते से दूसरे शहरों में पहुंचाने का काम करेगा। इसके साथ ही खाना खराब न हो जाएं इसके लिए इस मोबाइल फ्रीज (Mobile Fridge) का इस्तेमाल किया जाएगा।

इन जगहों पर प्रोजेक्ट को किया लॉन्च

कंपनी ने फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया है। प्रोजेक्ट में दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, लखनऊ जैसे इलाके में शुरू किए गए है और बाद में इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।

किराने के सामान की भी होगी डिलीवरी

आपको बता दें कि जोमैटो ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ-साथ किराने के सामान की भी डिलीवरी करने का काम शुरू किया है। जोमैटो के ग्रॉसरी ऐप ब्लकिंट के अधिग्रहण के बाद से जोमैटो को बैक ऐंड से लिंक कर दिया गया है।

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार