Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Tillu Tajpuriya Murder: सभी आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, तिहाड़ जेल में की थी हत्या

Tillu Tajpuriya Murder: सभी आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, तिहाड़ जेल में की थी हत्या

नई दिल्ली: टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने जेल अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2023 16:22:02 IST

नई दिल्ली: टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने जेल अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अब अगली तारीख यानी 29 मई को आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

92 बार किए वार

गौरतलब है कि गोगी गैंग के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) सुबह तिहाड़ जेल के अंदर ही कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मार डाला था. उसपर एक साथ 92 बार वार किए गए थे. ये वार चाक़ू की मदद से किए गए थे जिसका वीडियो भी सामने आया था.

सीसीटीवी आया सामने

 

दूसरी ओर इस हत्याकांड का नया सीसीटवी फुटेज सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि जब टिल्लू पर वार किए जा रहे थे तो उस समय मौके पर पुलिस भी थी. गोगी गैंग के गुर्गों ने पुलिस की मौजूदगी में इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. 2 मई को हर टिल्लू मर्डरकेस को 8 गुर्गों ने धारदार हथियार से अंजाम दिया था.इस दौरान 92 वार किए गए थे. जो नया फुटेज सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में गोगी गैंग के गुर्गे ताबड़तोड़ धारदार हथियार से टिल्लू पर हमला करते दिख रहे हैं. हालांकि जब तक पुलिस गुर्गों तक पहुंची थी तब तक टिल्लू की जान जा चुकी थी. लेकिन रही सही सांसें पुलिस के आगे छीन ली गई और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही जिसे लेकर अब सवाल किए जा रहे हैं.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड