Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • प्रगति मैदान टनल में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बंदूक दिखाकर लूटे थे लाखों

प्रगति मैदान टनल में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बंदूक दिखाकर लूटे थे लाखों

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बंदूक के बल पर कैब रोककर हुई लूट की वारदात में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लूटपाट को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें इंडिया गेट व रिंग रोड को जोडऩे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2023 11:03:41 IST

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बंदूक के बल पर कैब रोककर हुई लूट की वारदात में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लूटपाट को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें इंडिया गेट व रिंग रोड को जोडऩे वाली प्रगति मैदान टर्नल में दो बाइक पर बदमाश सवार दिखाई दिए थे.

बेख़ौफ़ होकर दिया घटना को अंजाम

वीडियो में देख कर ऐसा लगा कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे लग नहीं रहा था कि बदमाशों के अंदर कोई भी डर है. उन्होंने पहले गाड़ी को ओवरटेक किया फिर बंदूक दिखाकर गाड़ी रुकवाई जिसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

सामने आया वीडियो

घटना का शिकार होने वाले पीड़ित का नाम पटेल साजन कुमार है जो ओमिया इंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं. वह चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए 24 जून को निकले थे. इस दौरान उनके पास पैसों से भरा बैग भी था जिसे वह गुरुग्राम में किसी को देने वाले थे. गुरुग्राम जाने के लिए उन्होंने लाल किला से एक कैब बुक की जिसके बाद रिंग रोड पर गुरुग्राम जाते समय वो प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुए. तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें बंदूक दिखाई और कैब रुकवा ली. इस दौरान करीब 1.5 से 2 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए.

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर सवाल

लूट के इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसने मामला दर्ज़ कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां बीच राह बड़े ही आराम से किसी कैब को रोककर उसमें सवार व्यक्ति के साथ लूटपाट की गई है.