Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • 17 पिस्टल के साथ 4 शार्प शूटर गिरफ्तार, जितेंद्र गोगी गैंग से ताल्लुक

17 पिस्टल के साथ 4 शार्प शूटर गिरफ्तार, जितेंद्र गोगी गैंग से ताल्लुक

नई दिल्ली : हत्या करने वाले जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शातिर शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली और हरियाणा में ये बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहे थे जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इन बदमाशों में अमन उर्फ मनप्रीत और […]

4 sharp shooters arrested from Jitender Gogi Gang
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2022 13:15:26 IST

नई दिल्ली : हत्या करने वाले जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शातिर शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली और हरियाणा में ये बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहे थे जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इन बदमाशों में अमन उर्फ मनप्रीत और रोशन को कई मामलों में घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है. 30 से अधिक आपराधिक मामलों में इनका नाम शामिल है जिसमें पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और झपटमारी जैसे मामले हैं. खबरों की मानें तो शार्प शूटर्स के पास से एक रिवाल्वर समेत 17 पिस्टल और विभिन्न वारदातों में प्रयुक्त तीन वाहन बरामद किए गए हैं.

कई हत्याओं का है आरोप

सभी आरोपियों का नाम अमन, अंकित गांधी, रोशन और परदेव उर्फ लाला नाम है. सभी 2 स्कूटी पर सवार थे. धौला कुआं की ओर भीकाजी कामा फ्लाईओवर के नीचे रेडलाइट के पास पुलिस ने इन्हें दबोचा है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इसी साल 2 जुलाई को अमन ने अपने सहयोगी मुख्तार के साथ मर्डर को अंजाम देने की कोशिश की थी. दोनों ने मिलकर बिंदापुर इलाके में कपिल नाम के शख्स पर फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान उसे गोलियां जरूर लगी थीं लेकिन कपिल बच गया था.

तस्करी के लिए गोलियां बरसाईं

दरअसल अमन और कपिल के बीच दुश्मनी थी, जहां साल 2017 में कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिंदापुर के रहने वाले मुस्तफा की हत्या कर दी थी. ये अमन का करीबी दोस्त और मुख्तार का भाई था. इसके बाद अमन ने अपने दो और साथियों रोशन और अंकित के साथ मिलकर गुरुग्राम में पंकज नाम की हत्या की. पंकज का अफेयर रोशन की पत्नी से चल रहा था. पैसा वसूलने के लिए इन शार्प शूटर्स ने कई बार उन्होंने अवैध शराब तस्करों और जुआरियों पर गोलियां चलाईं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव