Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • सिरफ़िरे आशिक ने चाकू से बीच-बाजार प्रेमिका पर किया ताबड़तोड़ हमला, खून से लथपथ हालत में छोड़ा

सिरफ़िरे आशिक ने चाकू से बीच-बाजार प्रेमिका पर किया ताबड़तोड़ हमला, खून से लथपथ हालत में छोड़ा

चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच बाजार अपनी प्रेमिका पर एक युवक ने चाकू से हमला किया। महिला पर आरोपी उस समय तक दनादन चाकू भोंकता रहा, जब तक कि वह जमीन पर गिर कर बुरी तरह घायल होकर नहीं गिर गई।

crazy lover attacked his girlfriend
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 09:16:38 IST

नई दिल्ली: चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच बाजार अपनी प्रेमिका पर एक युवक ने चाकू से हमला किया। महिला पर आरोपी उस समय तक दनादन चाकू भोंकता रहा, जब तक कि वह जमीन पर गिर कर बुरी तरह घायल होकर नहीं गिर गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

कहासुनी के बाद किया हमला

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 25 का बताया जा रहा है। यहां दोनों के बीच एक दुकान के बाहर थोड़ी कहासुनी हुई। आरोपी ने इसी दौरान जेब से चाकू निकाल कर पहले उसके पेट में घोंप दिया। हमला होते ही महिला पेट पकड़ कर नीचे बैठ गई। इसके बाद भी महिला पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू से वार करता रहा। देखते ही देखते महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद महिला को खून से लथपथ हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है।

पहले भी कई मामले हैं दर्ज

इस घटना के बाद वहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई, लेकिन कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल इलाज के लिए तुरंत ले जाती है। पुलिस के मुताबिक महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

महिला शादी शुदा है

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला पहले से ही शादी शुदा है, लेकिन उसका लंबे समय से गोलू नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति पत्नी में इस बात को लेकर आए दिन झगड़े भी होते थे। महिला ने इससे परेशान होकर दो महीने पहले ही अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी गोलू के साथ सेक्टर 25 में किराए का घर लेकर रहने लगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर वह किसी काम से बाजार आई थी। इतने में पीछे पीछे उसका प्रेमी गोलू भी पहुंच गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

Also Read…

250 साल पुराने मंदिर को खुलवाने की मांग, सच को छिपाने की हो रही थी साजिश, सर्वे में उठा पर्दा

गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, हर राज्य में लागू होगा UCC

Tags