Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • मासूम से दरिंदे ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, फरिश्ता बनकर बचाने पहुंचा बंदरों का झुंड

मासूम से दरिंदे ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, फरिश्ता बनकर बचाने पहुंचा बंदरों का झुंड

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मासूस बच्ची के साथ आरोपी शख्स ने रेप करने का प्रयास किया। परंतु इस घटना को अंजाम देने में वह सफल नहीं हो गया, क्योंकि वहां पर कुछ बंदरों के झुंड ने आरोपी पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2024 13:32:23 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मासूस बच्ची के साथ आरोपी शख्स ने रेप करने का प्रयास किया। परंतु इस घटना को अंजाम देने में वह सफल नहीं हो गया, क्योंकि वहां पर कुछ बंदरों के झुंड ने आरोपी पर हमला कर दिया और वहां से भगा दिया।

मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

जानकारी के मुताबिक मामला बागपत के डौला गांव का बताया जा रहा है। आरोपी शख्स दूसरे गांव का रहने वाला है। आरोपी युवक बहला फुसलाकर छह साल की बच्ची को अपने साथ टावर पर ले गया। जिसके बाद उसने बच्ची के कपड़े उतरवाए और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। परंतु इसी दौरन वहां पर कुछ बंदरों का लड़ता हुआ झुंड मौके पर आ पहुंचा। बंदरों को देखकर आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया।

Also Read…

इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

टल गई वारदात

जानकारी के मुताबिक बच्ची को आरोपी ने अपनी धमकियों से डरा रखा था। घटना को अंजाम देने के लिए वह टावर पर गया परंतु बंदरों ने उसको इस काम में सफल नहीं होने दिया और वह बच्ची को धमकी देकर भाग गया। आरोपी ने बच्ची से कही कि यदि उसने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया तो वह उसको जान से मार देगा। इस घटना के बाद बच्ची किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी दी।

मामला हुआ दर्ज

बच्ची के परिवर वालों ने इस घटना को सुनने के बाद तुरंत पुलिस की मदद ली। परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने दो गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को देखा तो पाया कि आरोपी बच्ची को हाथ पकड़कर कही ले जा रहा था। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी को ढूढ़ रही है। गांव के लोगों को भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाई है ताकी आरोपी की पहचान हो सके।

Also Read…

हरियाणा में मिला बीजेपी को दूसरा एकनाथ शिंदे! अगर चुनाव हारी तब भी बना लेगी सरकार