Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • नरक से भी बदतर की जिंदगी-जला दिया आशियाना, बेटे ने किया बूढ़े मां-बाप को मरने के लिए मजबूर, जाने सच्चाई

नरक से भी बदतर की जिंदगी-जला दिया आशियाना, बेटे ने किया बूढ़े मां-बाप को मरने के लिए मजबूर, जाने सच्चाई

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कटनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशेबाज बेटे ने अपने मां-बाप का जीना दुश्वार कर दिया है। बता दें कि बेटे के कारण दंपति अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। नशेबाज बेटे ने अपने माता-पिता का बसा-बसाया […]

old parents
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2025 12:26:38 IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कटनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशेबाज बेटे ने अपने मां-बाप का जीना दुश्वार कर दिया है। बता दें कि बेटे के कारण दंपति अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। नशेबाज बेटे ने अपने माता-पिता का बसा-बसाया आशियाना भी जला कर राख कर दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

आग में जलाया घर

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में माधवनगर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट लाइन क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक नशेबाज युवक ने अपने घर को फूंक डाला। आरोपी युवक का नाम मनोज उर्फ लल्लू चौधरी है। आरोपी की अपनी मां सुनीता चौधरी का कहना है कि उनका बेटा मेट्राबेट नामक नशे की गोली का आदी है और प्रतिदिन नशे में रहता है। पीड़ित महिला ने बताया की उसका बेटा पहले भी कई बार घर के सामान बेच चुका है। इतना ही नहीं पैसे न मिलने पर वह परिवार के सदस्यों से मारपीट करता है। महिला का कहना है कि पहले भी वह कई बार घर में आग लगाने की कोशिश कर चुका था। एक बार फिर उसने घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे घर में रखा लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो गया।

दुखी मां-पिता का छलका दर्द

इस घटना के बाद मनोज की मां सुनीता चौधरी बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि वह बेटे के डर की वजह से घर छोड़कर दूसरों के घर में रहने को मजबूर हैं। उनका बड़ा बेटा भी छोटे भाई के हिंसक व्यवहार से परेशान हो गया और घर छोड़कर काफी समय पहले चला गया। अब वह कहां है ,उसका कोई पता नहीं है। पीड़ित पिता राम सिया चौधरी पल्लेदारी कर घर चलाते हैं, लेकिन उनका बेटा उनकी मेहनत की कमाई को नशे में उड़ा देता है। उन्होंने कहा कि अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा, सिर्फ मौत ही एकमात्र सहारा लग रही है।

गिरफ्तार हुआ नशेबाज आरोपी

इस मामले को लेकर माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दंपति का घर पूरा घर जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर आरोपी मनोज चौधरी को हिरासत में ले लिया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि इस घटना से आस-पास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है। नशे की लत किस हद तक एक परिवार को तबाह कर सकती है, इसका यह एक दर्दनाक उदाहरण है।

Also Read…

झूठे हैं, पाप किया है, इस्तीफा दें! CM योगी पर गजब भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद