Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • बहन को दिल दे बैठा शख्स, शादी करने की सनक में कर दिया कांड, पत्नी और मां को सिरप में जहर मिलाकर पिलाया

बहन को दिल दे बैठा शख्स, शादी करने की सनक में कर दिया कांड, पत्नी और मां को सिरप में जहर मिलाकर पिलाया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक शख्स के अंदर शादी करने की सनक इस कदर सवार हो गई कि उसने अपनी ही पत्नी और मां को सिरप में जहर मिलाकर पिला दिया। इस कारण से पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, परंतु सिरप की मात्रा कम होने की वजह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 12:38:55 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक शख्स के अंदर शादी करने की सनक इस कदर सवार हो गई कि उसने अपनी ही पत्नी और मां को सिरप में जहर मिलाकर पिला दिया। इस कारण से पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, परंतु सिरप की मात्रा कम होने की वजह से आरोपी की मां की जान बच गई। आरोपी प्रवीण कुरिअर का काम करता है।

रोड़ा बन रही थी पत्नी

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कुंडा के हथिगवां थाना क्षेत्र के सरैंया प्रवेशपुर का बताया जा रहा है। यहां के निवासी प्रवीण पांडेय की शादी अहिबरनपुर गांव की रहने वाली सन्नूदेवी के साथ साल 2017 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। प्रवीण को शादी के कुछ समय बाद किसी और महिला से प्यार हो गया। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में काफी झगड़े भी हुए। पत्नी ने कई बार प्रवीण को समझाया, परंतु वह नहीं माना। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, परंतु पहली बार में वह फेल हो गया।

पत्नी को मारने की रची साजिश

प्रवीण ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए दोबारा से प्लान बनाया और रविवार की शाम पत्नी को मारने के लिए सिरप में जहर मिलाकर पिला दिया। पत्नी के यकीन दिलाने के लिए उसने वही सिरप अपनी मां को भी पिला दिया। जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे में आरोपी की मां के शरीर में सिरप मात्रा कम होने से उसकी मां की जान बच गई।

मुकदमा दर्ज

इस घटना के बाद आरोपी प्रवीण के खिलाफ मृतक महिला के भाई नीरज मिश्रा की तरफ से हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि प्रवीण सन्नू को मारने की पहले भी कई बार कोशिश चुका है और इस बार वह अपने मकसद में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि जिस महिला से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है, उसी महिला से उसने राखी भी बंधवाई थी। दोनों को किसी मुलाकात के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया और वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Also Read…

योगी के खौफ से बिल में घुसा अब्दुल! हिंदुओं की एक ही मांग- कातिलों को बीच सड़क पर ठोके सरकार

उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, राहुल-प्रियंका समेत ये सियासी दिग्गज रहे मौजूद