Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पति से झगड़ा हुआ तो गला घोंटकर 3 साल की बेटी को मार डाला, नागपुर की ‘हत्यारी मां’

पति से झगड़ा हुआ तो गला घोंटकर 3 साल की बेटी को मार डाला, नागपुर की ‘हत्यारी मां’

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. महिला बेटी का शव लेकर 4 किलोमीटर तक भटकती रही, उसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके […]

(आरोपी महिला की तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2024 15:50:51 IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. महिला बेटी का शव लेकर 4 किलोमीटर तक भटकती रही, उसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपनी 3 साल की बेटी का गला घोंट दिया.

पुलिस ने बताई पूरी घटना

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 20 मई की है. आरोपी महिला का नाम ट्विंकल राउत है. 23 साल वर्षीय ट्विंकल अपने पति राम लक्ष्मण राउत (24 साल) के साथ 4 साल पहले नागपुर शहर आई थी. राउत दंपत्ति यहां पर नौकरी करने के लिए आए थे. दोनों MIDC इलाके में स्थित एक पेपर प्रोडक्ट कंपनी में काम करते थे और कंपनी परिसर में ही एक कमरे में रहा करते थे.

महिला ने बेटी को क्यों मारा?

पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इस बीच सोमवार (20 मई) की शाम करीब 4 बजे ट्विंकल और रामा की बेहद तीखी लड़ाई हुई. इस झगड़े को देख उनकी 3 साल की बच्ची रोने लगी. इसके बाद ट्विंकल ने गुस्से में आकर बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया. फिर एक पेड़ के नीचे ले जाकर उसने अपनी बेटी का गला घोंट दिया. बच्ची की हत्या करने के बाद महिला उसका शव लेकर चार किलोमीटर भटकती रही.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटी की लाश लिए भटकती महिला को रात करीब 8 बजे पुलिस की एक गाड़ी दिखी. इसके बाद वो पुलिस के पास पहुंची और पूरी घटना बताई. पुलिस तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचती, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उस पर आईपीसी की धारा-302 के तहत मर्डर के चार्ज लगाया. फिलहाल महिला को अदालत ने 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.