Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां ने कहा, “आज मिली मेरे बेटे को श्रद्धांजलि”

असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां ने कहा, “आज मिली मेरे बेटे को श्रद्धांजलि”

लखनऊ: आज यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। इसके बाद से ही यह मामला फिलहाल की सबसे बड़ी सुर्खियां बना हुआ है। गुरुवार 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने असद अहमद को मार गिराया है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप […]

असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां ने कहा,
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 17:43:49 IST

लखनऊ: आज यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। इसके बाद से ही यह मामला फिलहाल की सबसे बड़ी सुर्खियां बना हुआ है। गुरुवार 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने असद अहमद को मार गिराया है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप था। खबर फैलने के बाद कई सवाल खड़े हुए। मसलन, यूपी STF ने किन परिस्थितियों में असद को मार गिराया।

 

असद अहमद के साथ उसके एक साथी शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस को दोनों की कई दिनों से तलाश थी। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी जारी किया गया था। कई दिनों की तलाश के बाद दोनों मारे गए। तमाम अटकलों के बीच यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने एनकाउंटर की जानकारी दी।

 

➨ क्या बोली उमेश पाल की मां व बहन

 

आपको बता दें, असद के एनकाउंटर की खबर के बाद उमेश पाल की पत्नी और मां के बयान भी सामने आए। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है। खबर के मुताबिक, उमेशपाल की पत्नी ने कहा, ”मैंने योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी छोड़ दी। उन्होंने अपनी बेटी के पति के हत्यारों को मार कर हमें न्याय दिया। उन्होंने जो किया वह अच्छा है। प्रशासन न्याय करता है। पुलिस का बहुत सहयोग रहा। योगी जी जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे।” उधर, उमेश पाल की मां शांति देवी ने पुलिस की तारीफ की। बता दें, उमेश की मां ने कहा, ‘यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। हमें CM योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है।”

 

➨क्या बोले यूपी STF के ADG

 

ADG अमिताभ यश ने कहा कि यह पुलिस के लिए एक चुनौती थी। ADG ने कहा, “उमेश पाल हत्याकांड एक बहुत वीभत्स घटना थी और यूपी पुलिस के लिए एक चुनौती भी थी। हमारे एक बेहद अहम गवाह की हत्या कर दी गई और उसके साथ दो पुलिसकर्मियों को उसकी सिक्योरिटी के लिए भेजा गया, उन्हें भी मार गिराया। यह हमारे लिए बहुत प्रेस्टीजियस मामला था। उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार ने इन अपराधियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी तय किया था।

 

➨ यूपी STF ADG ने आगे कहा,

 

“पूरे देश ने देखा कि कैसे उमेश पाल के क़त्ल को अंजाम दिया गया, कैसे उसे शूट किया गया। आज हमने एनकाउंटर में उन्हें खत्म कर दिया। वहीं दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।” ADG ने एनकाउंटर में शामिल टीम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “STF ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी थी। लगभग सभी टीमे इस मामले में किसी न किसी अपराधी और किसी न किसी कोने पर काम कर रही थीं। आज हमें एक कामयाबी मिली है। जिसमें दो अपराधियों को खत्म कर दिया गया है। ”

 

➨ एनकाउंटर से पहले ‘लीड कहां से मिली?

 

इस सवाल पर ADG ने कहा, “हम इस बारे में जानकारी साझा नहीं कर सकते, यह कुछ खास है कि हम सफल हुए हैं। अमिताभ ने कहा कि हमारी कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।: असद के भागने की प्लानिंग के बारे में STF ADG ने कहा कि “उनसे पूछताछ नहीं हुई है, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।”

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक