Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Ankita singh murder update: आरोपी शाहरुख को पेट्रोल पहुंचाने वाला छोटू खान भी गिरफ्तार

Ankita singh murder update: आरोपी शाहरुख को पेट्रोल पहुंचाने वाला छोटू खान भी गिरफ्तार

रांची. दुमका पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी छोटू खान को भी गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में भी पेश किया गया है, बताया जा रहा है कि छोटू खान शाहरुख का सहयोगी है. आरोप है कि उसी ने शाहरुख को पेट्रोल लाकर दिया था जिसे छिड़ककर शाहरुख़ ने अंकिता को […]

Dumka case
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 18:18:12 IST

रांची. दुमका पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी छोटू खान को भी गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में भी पेश किया गया है, बताया जा रहा है कि छोटू खान शाहरुख का सहयोगी है. आरोप है कि उसी ने शाहरुख को पेट्रोल लाकर दिया था जिसे छिड़ककर शाहरुख़ ने अंकिता को मौत के घाट उतार दिया था. घटना सामने आने के बाद बीते 23 अगस्त को ही पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं इस मामले में अब छोटू खान की गिरफ्तारी भी हो गई है.

बता दें कि इस घटना से दुमका सहित पूरे राज्य में लोग आक्रोशित हैं, इस बीच सोमवार को अंकिता का अंतिम संस्कार दुमका के बेदिया घाट पर किया गया, अंकिता को उसके दादा ने मुखाग्नि दी. अंकिता की मौत पर दुमका में बाजार बंद कर लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया, वहीं मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का निर्देश दिया गया है. एडीजी रैंक के अधिकारी से शीघ्र जांंच की रिपोर्ट भी मांगी गई है.

ये थी अंकिता की अंतिम इच्छा

17 साल की अंकिता सिंह गर्ल्स हाई स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी और हर महीने एक हजार रुपये कमाती थी. अंकिता बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी, वहीं अंकिता के पिता की आमदनी रोजाना 200 रुपये थी. बता दें, अंकिता की मां की कैंसर से मौत हो चुकी है. उनके इलाज में ही परिवार को सारी जमीनें, संपत्ति बेचनी पड़ी थी, जिसके चलते अंकिता का जीवन बहुत ही गरीबी में बीता था. उसका बड़े होकर कुछ करने का सपना था. वो अपने परिवार को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहती थी, अंकिता का छोटा भाई छठी कक्षा में है. वह दुमका में परिवार के साथ 2 कमरों के घर में रहती थी, जिस बच्ची ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था, उस बच्ची का बस एक ही ख्वाब था कि वो अपने परिवार को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सके, लेकिन वहशी दरिंदे ने घर के अंदर ही ज़िंदा जलाकर मार डाला.

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार