Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दादी से मांगे 5000 रुपये और दो मासूमों की कर दी हत्या, जानें खौफनाक वारदात की पूरी कहानी

दादी से मांगे 5000 रुपये और दो मासूमों की कर दी हत्या, जानें खौफनाक वारदात की पूरी कहानी

लखनऊ।Budaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्याकांड में नई जानकारी मिली है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए साजिद तथा जावेद बच्चों के घर पहुंचे और उनकी दादी से 5000 रुपये मांगे। इसके बाद दादी ने बच्चों की मां को बताया तथा फिर […]

Budaun Double Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2024 10:21:10 IST

लखनऊ।Budaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्याकांड में नई जानकारी मिली है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए साजिद तथा जावेद बच्चों के घर पहुंचे और उनकी दादी से 5000 रुपये मांगे। इसके बाद दादी ने बच्चों की मां को बताया तथा फिर उन्होंने अपने पति विनोद से फोन करके उधार देने के बारे में पूछा। इसी बीच साजिद ऊपर पार्लर में चला गया और जावेद नीचे ही खड़ा रहा। इस दौरान पहला बच्चा उसके लिए पानी लेकर गया तो साजिद ने उसकी हत्या कर दी तथा जब दूसरा बच्चा चाय लेकर गया तो उसकी भी उसने पार्लर में ही हत्या कर दी।

आरोपी ढेर

वहीं जब तीसरा बच्चा ऊपर पार्लर में पहुंचा तो साजिद ने उस पर भी हमला किया। हालांकि वो वहां से भाग निकला। इसके बाद चीख-पुकार मची तो आरोपी साजिद मौके से भाग गया। हालांकि गली में लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भागने में क़ामयाब रहा। वारदात के कुछ घंटों के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि साजिद पास के ही जंगलों में छिपा हुआ है तो पुलिस ने घेराबंदी की। बता दें कि इस दौरान साजिद ने पुलिस पर फायर किया तथा जवाबी फायरिंग में पुलिस ने साजिद को मार गिराया।

जल्‍द होगा पूरे मामले का खुलासा

डीएम मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ तथ्याें का पता चला है लेकिन फिलहाल जांच चल रही है और सटीक जानकारी मिलने पर पूरा खुलासा किया जाएगा। आरोपी के बारे में अन्‍य बातों का पता लगाया जा रहा है और उसने बच्‍चों की हत्‍या क्‍यों की, इसका भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है और इसका जल्‍द ही खुलासा कर दिया जाएगा।