Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • अतुल सुभाष सुसाइड: रिश्वत मांगने वाली जज के खिलाफ एक्शन की तैयारी?

अतुल सुभाष सुसाइड: रिश्वत मांगने वाली जज के खिलाफ एक्शन की तैयारी?

अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक भी कार्रवाई की जद में घिरती जा रही हैं. आखिर फैमिली कोर्ट की जज ने ऐसा क्या किया कि अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया.

Atul Subash Family Court Judge Rita Kaushik
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 17:17:31 IST

जौनपुर/लखनऊ. अतुल सुभाष मामले में पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी के बाद उस जज पर भी कानून की तलवार लटक रही है जिस पर आरोप है कि उन्होंने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी. वाकया 21 मार्च 2024 का जब फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक अपने चैंबर में थीं. अतु सुभाष एनसीआरबी का डेटा बता रहे थे कि कैसे पुरुष ऐसी घटनाओं से दुखी होकर मौत को गले लगा रहे हैं. इस पर पत्नी निकिता सिंघानिया ने कहा था कि तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते और जज साहिबा हंसने लगीं थी. इसका जिक्र अतुल सुभाष ने 24 पेज के सुसाइड नोट में सिलसिलेवार ढंग से किया है.

जज के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

पुलिस इस केस में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चाचा ससुर सुशील सिंघानिया फरार हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि सुसाइड नोट में जज का भी जिक्र है इसलिए कानूनी सलाह लेकर पुलिस जज साहिबा पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है.

जज ने मांगी थी रिश्वत

आपको बता दें कि 9 दिसंबर को अतुल सुभाष का उनके बेंगलुरु स्थित घर में शव मिला था. उनके यहां से 24 पेज का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो मिला था जिसमें उन्होंने मौत को गले लगाने तक की दर्दनाक दास्ता बयां की थी. अतुल सुभाष ने पत्नी पक्ष से 3 करोड़ मांगने, 9 केस उन पर ठोकने और जज द्वारा रिश्वत मांगने का भी जिक्र किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि जब वह जज से उनके चैंबरमें अपना दुखड़ा बता रहे थे तो जज साहिबा हंस रही थीं.
Read Also-

‘मेरे बेटे को ATM समझ रखा था’, अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द, किए चौंकाने वाले खुलासे

Tags