Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • बिहार : नाराज़ लड़कों ने स्टेज डांसर को मारी गोली, हालत नाज़ुक

बिहार : नाराज़ लड़कों ने स्टेज डांसर को मारी गोली, हालत नाज़ुक

पटना : ये मामला बिहार के भोजपुर ज़िले से सामने आया है. जहां पर संदेश थाना इलाक़े में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान एक डांसर को कुछ बदमाश लड़कों ने गोली मर दी. दरअसल डांसर को लड़कों ने स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने की फरमाइश की. लेकिन डांसर ने ऐसा करने से इनकार किया. जिसके […]

BIhar dancer who has been shot
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2022 21:40:22 IST

पटना : ये मामला बिहार के भोजपुर ज़िले से सामने आया है. जहां पर संदेश थाना इलाक़े में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान एक डांसर को कुछ बदमाश लड़कों ने गोली मर दी. दरअसल डांसर को लड़कों ने स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने की फरमाइश की. लेकिन डांसर ने ऐसा करने से इनकार किया. जिसके बाद गुस्से में आकर कुछ लड़कों ने उसे गोली मार दी. हादसे में एक और डांसर और एक सिंगर जख्मी हो गए हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

डांस करने की फरमाइश

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ‘जनईऊडीह’ गांव में ये घटना 15 नवंबर की रात घटी. जहां एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में काफी हद तक लोग मनोरंजन के लिए जमा हुए थे. जिस बीच आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी. तभी कुछ नौजवान लड़के डांसर को नीचे स्टेज से उतारकर डांस करवाने की फरमाइश करने लगे. जब डांसर ने ऐसा करने से मना किया तो दोनों ओर झगड़ा शुरू हो गया.

मारी गोली

इसके बाद जब प्रोग्राम ख़त्म हुआ और सिंगर के साथ डांसर वापस लौट रही थी तो इन बदमाशों ने दोनों का रास्ता रोक लिया. दोनों को गोली मारी गई. जहां सिंगर और डांसर दोनों जख्मी हो गए. पुलिस की मानें तो दोनों का इलाज करवाने के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिए गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार डांसर की पहचान बतौर ओडिशा के भुवनेश्वर की नीनू बेहरा बताई जा रही है. सिंगर की पहचान बतौर पटना के धनरूआ के रहने वाले मुकेश यादव सामने आई है. बता दें, ये समारोह बर्थडे पार्टी थी जिसमें डांस समारोह चल रहा था. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. जहां गोली चलाए जाने की घटना से इलाके में सनसनी है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी