Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • बीच बाज़ार काटे महिला के स्तन, हाथ और कान, अब सुनिए आरोपी शकील का कबूलनामा

बीच बाज़ार काटे महिला के स्तन, हाथ और कान, अब सुनिए आरोपी शकील का कबूलनामा

भागलपुर. इस समय जहाँ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है, हर कोई इसे सुनकर हैरान है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के भागलपुर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आ रहा है. दरअसल, बिहार के भागलपुर की एक महिला की बीच बाजार में चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गई. बीच बाजार में हुई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2022 17:49:17 IST

भागलपुर. इस समय जहाँ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है, हर कोई इसे सुनकर हैरान है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के भागलपुर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आ रहा है. दरअसल, बिहार के भागलपुर की एक महिला की बीच बाजार में चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गई. बीच बाजार में हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी का कबूलनामा

शनिवार को बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहाँ बीच बाज़ार में सरेआम महिला के हाथ-कान और स्तन काट दिए गए. अब पुलिस ने हत्यारे के अभियुक्त भाइयों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होने हत्या के पीछे की वजह बताई है. पुलिस का कहना है कि मृतिका ने अपनी लड़की की शादी के लिए पैसे उधार लिए थे, आरोपी पैसे लौटाने का उसपर दबाव बना रहा था लेकिन वो पैसे वापस नहीं कर रही थी, इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

इस तरह की हत्या

जानकारी के मुताबिक, महिला पीरपैंती बाजार गई थी, जिस दौरान सिंधिया पुल के पास शनिवार को बाजार के मोहम्मद शकील नाम के आरोपी ने धारदार हथियार से महिला की जान ले ली. शकील धारदार हथियार को गमछे में छिपाए हुए बाज़ार में घुस आया और जैसे ही उसे मौका मिला उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के ब्रेस्ट, हाथ पैर और कान काट डाले.

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह महिला को बीच बाज़ार में काटकर वहां से फरार हो गया. बाजार में लोगों ने उसे पहचान लिया और घटना की जानकारी महिला के पति को भी दी, फ़िलहाल, पुलिस उसे ढूंढ रही है.

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट