Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • महिला जज को किया ब्लैकमेल! फ़र्ज़ी अश्लील तस्वीरें भेजकर माँगे 20 लाख

महिला जज को किया ब्लैकमेल! फ़र्ज़ी अश्लील तस्वीरें भेजकर माँगे 20 लाख

जयपुर: राजस्थान की राजधानी से एक हैरान करने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। यहाँ पर पहले तो एक शख्स ने महिला जज की फोटो से छेड़छाड़ की। तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसकी अश्लील तस्वीर तैयार कर दी। इसके बाद आरोपी शख्स ने महिला जज को ब्लकमैल भी किया। पुलिस […]

महिला जज को किया ब्लैकमेल! फ़र्ज़ी अश्लील तस्वीरें भेजकर माँगे 20 लाख
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2023 20:15:04 IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी से एक हैरान करने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। यहाँ पर पहले तो एक शख्स ने महिला जज की फोटो से छेड़छाड़ की। तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसकी अश्लील तस्वीर तैयार कर दी। इसके बाद आरोपी शख्स ने महिला जज को ब्लकमैल भी किया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जज की फोटो डाउनलोड की और फिर उनमें ऑनलाइन छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो तैयार कर उन फोटो को कोर्ट रूम और घर पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी शख्स ने 20 लाख रुपये की डिमांड भी की।

 

अरोपी ने दी जज को धमकी

इस मामले में आरोपी ने अपनी डिमांड पूरी न होने पर फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में 28 फरवरी को ही मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी खबर हाल ही में मिली है। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर ब्लैकमेलर की शिनाख्त कर ली गई है और साथ ही आरोपी की उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

 

रिसीव हुआ अज्ञात पार्सल

FIR में महिला जज ने बताया कि वह 7 फरवरी को अपने कोर्ट रूम में न्यायिक कर्तव्यों का पालन कर रही थी, जब उसका स्टेनोग्राफर उसके लिए एक पैकेज लेकर आया। एक अजनबी ने स्टेनोग्राफर को बताया कि पैकेज उसके बच्चों के स्कूल से आया है। स्टेनोग्राफर ने जब उस अज्ञात शख्स का नाम पूछा तो वह चला गया।

 

मिठाई के साथ भेजी तस्वीरें

मिली जानकरी के अनुसार, पैकेज में मिठाई और जज की एक छेड़छाड़ की हुई अश्लील तस्वीर थी। शख्स ने जज को लिखे लेटर में ब्लैकमेलर ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने लेटर में लिखा था, ’20 लाख रुपये लेकर तैयार हो जाओ नहीं तो हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भी बर्बाद कर देंगे। समय और स्थान की सूचना जल्द ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक