Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • प्रेमी ने 1 महीने पहले रचाई शादी फिर प्रेमिका के घर पहुंच देसी कट्टे से किया फायर

प्रेमी ने 1 महीने पहले रचाई शादी फिर प्रेमिका के घर पहुंच देसी कट्टे से किया फायर

जयपुर: राजस्थान के दौसा में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. सलेमपुर इलाके के एक गाँव में प्रेमी ने देसी कट्टे से अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. इतना ही नहीं, इसके बाद फिर उसने खुद को भी उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि युवक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 17:19:04 IST

जयपुर: राजस्थान के दौसा में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. सलेमपुर इलाके के एक गाँव में प्रेमी ने देसी कट्टे से अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. इतना ही नहीं, इसके बाद फिर उसने खुद को भी उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था. युवक की बीते 4 मई को ही शादी हुई थी. उसका अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ लव अफेयर था. फिलहाल इस मामले में लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है व इसकी जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक द्वारा चलाई गई गोली लड़की के कान के पास जाकर लगी. युवती के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो सभी के होश उड़ गए. जिसके बाद फौरन लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया. वह कई घंटों तक तड़पती रही. जब लड़की की तबीयत ज्यादा खराब हुई चो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लाखन सिंह गुर्जर द्वारा लड़की पर गोली चलाने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुँची. जिसके बाद इस मामले में युवक ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया.

इस पूरे मामले में एसपी राजकुमार गुप्ता का कहना है कि सलेमपुर इलाके में फायरिंग की इस वारदात को प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया था. पहले आरोपी ने युवती को गोली मारी थी. फिर उसने खुद को गोली मारी ली. इस मामले में युवक की मौत हो चुकी है. युवती का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags