Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • रक्षाबंधन पर बहन को चचेरे भाई लाए घर, हफ्ते भर किया रेप, लड़की ने तोड़ा दम

रक्षाबंधन पर बहन को चचेरे भाई लाए घर, हफ्ते भर किया रेप, लड़की ने तोड़ा दम

भोपाल : दिल को झकझोर देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है. दो चचेरे भाइयों की इस करतूत ने एक मासूम बहन की जान तक ले ली है. इस घटना में दो भाइयों ने ही अपनी बहन के साथ हैवानियत और वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं. घटना उस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 16:58:12 IST

भोपाल : दिल को झकझोर देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है. दो चचेरे भाइयों की इस करतूत ने एक मासूम बहन की जान तक ले ली है. इस घटना में दो भाइयों ने ही अपनी बहन के साथ हैवानियत और वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं. घटना उस दिन हुई जिसे भाई और बहन का दिन कहा जाता है जिस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेते हैं. लेकिन यहां रक्षक ही भक्षक बनकर सामने आए.

रक्षाबंधन पर की हैवानियत

दरअसल रक्षाबंधन के दिन दो सगे भाइयों ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन को बंधक बना लिया और उसके साथ 7 दिनों तक दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता के साथ डंडों से मारपीट भी की गई. जब उसकी तबियत खराब हुई तो चुपचाप उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद हैवानियत करने वाले भाइयों ने अपनी चचेरी बहन के शव को पोस्टमॉर्टम करवाकर चुपचाप दफना भी दिया. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ये पूरा मामला निकलकर सामने आया. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा फरार है.

एक गिरफ्त में दूसरा फरार

मामले की जांच में जुटे एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि सूरज और आकाश दो सगे भाई हैं. सूरज और उसकी दादी नाबालिग लड़की को रक्षाबंधन पर मुंबई से जबलपुर लेकर आए थे. दोनों भाइयों ने घर आते ही अपनी चचेरी बहन के साथ गलत काम करना शुरू कर दिया, उसे मारा और जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तो उसे दफना भी दिया. युवती के पिता ने जबलपुर आकर शिकायत की तो सभी आरोप सही साबित हुए. दुष्कर्म करने वाले छोटे भाई सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं, बड़ा भाई आकाश फरार है. इतना ही नहीं दोनों आरोपी अपनी दादी के साथ भी दुष्कर्म कर चुके हैं. आरोपी का मेडिकल कराया गया है. दूसरा आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा जिसकी तलाश जारी है.

 

पिता ने बताई खौफनाक कहानी

लड़की के पिता ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन मेरी मां और भतीजे बेटी को लेकर मुंबई आए थे. एक दिन बाद ही उन्हें बेटी ने फोन किया कि दोनों भाई उसके साथ गलत कर रहे हैं और उसे बहुत मारते हैं. उसने आग्रह भी किया कि मुझे लेने आ जाओ. लेकिन, जब तक मैं पहुंचता तब तक मेरी बेटी मारी जा चुकी थी.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’