Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • हैवान पति…नाजायज संबंधों का विरोध किया तो, केरोसिन डालकर पत्नी को जिंदा जलाया

हैवान पति…नाजायज संबंधों का विरोध किया तो, केरोसिन डालकर पत्नी को जिंदा जलाया

नई दिल्ली: अलीगढ़ में एक पति ने अपवी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। अलीगढ़ में जब पत्नी ने थाना देहली गेट इलाके में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से चल रहे नाजायज संबंधों का विरोध किया तो जालिम पति ने पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया, जिससे अस्पताल में उसकी […]

Brutal husband
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2024 10:59:33 IST

नई दिल्ली: अलीगढ़ में एक पति ने अपवी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। अलीगढ़ में जब पत्नी ने थाना देहली गेट इलाके में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से चल रहे नाजायज संबंधों का विरोध किया तो जालिम पति ने पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया, जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 

मायके पक्ष ने लगाए आरोप

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित मायके पक्ष के लोगों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि यह मामला हत्या का नहीं बल्कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा और घरेलू हिंसा का भी है। पीड़ित को घरवालों की तहरीर के आधार पर आशिक मिजाज दामाद सहित ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read…

भारतीय महिला टीम हुई टी-20 विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में

पत्नी के साथ की हैवानियत

 

बताया जा रहा है कि आशिक मिजाज शख्स का तलाकशुदा महिला के साथ नाजायज संबंध है। उसकी पत्नी ने जब इस बात का विरोध किया तो पति ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। पीड़िता की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना की कई सामाजिक संगठनों ने निंदा की है और सरकार से मांग की कुछ आवश्यक कदम से घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं। पुलिस द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Also Read…

बहराइच हिंसा में मारे गए गोपाल के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, सबका करेंगे हिसाब!

आमिर ने ली नवनीत राणा की सुपारी, बोला 10 करोड़ दो नहीं तो करेंगे रेप!